सोनी टीवी के मशहूर द कपिल शर्मा शो के शनिवार के एपिसोड में 1983 वर्ल्ड कप की पूरी टीम शिरकत करने पहुंची. शो पर कपिल देव, मोहिंदर अमरनाथ, संदीप पाटिल, दिलीप वेंगेस्कर, कृष्णमाचारी श्रीकांत, रॉजर बिन्नी, कीर्ति आजाद, मदन लाल, सय्यद किरमानी, बलविंदर संधू और यशपाल समेत सभी खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की. बातचीत के दौरान किरमानी के कपड़ों से जुड़ा एक राज भी सामने आया.
1983 में जब भारत ने पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था तो उस वक्त विकेट कीपर-बल्लेबाज रहे सय्यद मुजतबा हुसैन किरमानी भी मंच पर मौजूद थे. कपिल देव ने किरमानी के कपड़ों को लेकर अनूठे प्यार का खुलासा स्टेज पर किया. कपिल ने बताया कि किरमानी अपने कपड़ों से बेहद प्यार करते हैं और उनके पास उनके स्कूल के वक्त के कपड़ों से लेकर वर्ल्ड कप के वक्त तक के कपड़े मौजूद हैं.
Each player of the glorious 83 World Team has an interesting nickname! Watch the team relive memories, tell us a few secrets and have a lot of fun on #TheKapilSharmShow, tonight at 9:30 PM. #83WorldCupOnTKSS @KapilSharmaK9 @kikusharda @therealkapildev @harbhajan_singh pic.twitter.com/FLrHyV3ffe
— Sony TV (@SonyTV) March 9, 2019
दरअसल किरमानी कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम वाला ब्लेजर पहन कर पहुंचे थे जिसे देख कर कपिल हैरान रह गए. इस बारे में जब बात उठी तो बातचीत पुरानी बातों और पुराने किस्सों तक पहुंच गई. कार्यक्रम के दौरान मोहिंदर अमरनाथ ने श्रीकांत की तारीफ करते हुए कहा कि श्रीकांत को टी-20 फॉरमेट के मैचों का फाउंडर माना जाना चाहिए. क्योंकि वह 20 ओवर तक सबसे तेज रन बनाता था.Tonight, its the big league on #TheKapilSharmaShow
on @SonyTV at 9:30 PM! Catch the 1983 Cricket World Cup Winning Team #1983OnKapilSharmaShow@KapilSharmaK9 @therealkapildev @harbhajan_singh @KirtiAzadMP @BeingSalmanKhan #SKTV @deepak30000 @001Danish pic.twitter.com/3Ed1MSuIVn
— Banijay Asia (@Banijayasia) March 9, 2019
शो के रविवार के एपिसोड में भी यही टीम नजर आएगी और सभी जमकर मस्ती करते नजर आएंगे. बता दें कि इन दिनों एक्टर रणवीर सिंह 83 नाम की एक फिल्म पर काम कर रहे हैं. फिल्म 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत की कहानी बयां करेगी. फिल्म में रणवीर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे.