Naga Jhansi commits suicide तेलुगू टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नागा झांसी ने बुधवार को हैदराबाद स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया. 21 साल की नागा झांसी हैदराबाद के श्रीनगर कॉलोनी में रहती थीं. एक्ट्रेस का शव उनके घर में पंखे से लटकता मिला है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने जब सुसाइड किया, उस वक्त वो घर में अकेली ही थी.
पुलिस के मुताबिक, जब उनके भाई दुर्गा प्रसाद ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को इस बात की जानकारी दी. जब दरवाजे को तोड़कर परिवारवाले अंदर घुसे तो एक्ट्रेस का शव पंखे से लटकता मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक अटॉप्सी के लिए एक्ट्रेस के शव को हैदराबाद स्थित गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया और पंजगट्टा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया.
सुसाइड की असली वजह सामने नहीं आई है. लेकिन सूत्रों के हवाले से कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नागा झांसी कई महीनों से डिप्रेशन में थीं. इसकी वजह एक्ट्रेस के पार्टनर का शादी के प्रपोजल को रिजेक्ट करना बताया जा रहा है. आईबीटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने सूर्या के साथ शादी करना चाहती थीं. लेकिन पैरेंट्स को ये रिश्ता मंजूर नहीं था.
पैरेंट्स ने इस शादी से इंकार कर दिया था. एक्ट्रेस नागा झांसी के रिश्तेदारों के मुताबिक, वो सूर्या संग रिलेशन में थी. लेकिन शादी के प्रपोजल को ठुकराए जाने के बाद वो डिप्रेशन में चली गई थी. रिश्ते में मिली असफलता की वजह से एक्ट्रेस ने अपनी जान दे दी.