scorecardresearch
 

'जीरो' के बाद नंबर 1 बनने के ल‍िए यूं तैयारी कर रहे हैं शाह रुख खान

शाह रुख खान एक साथ 10 स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं.  इससे पहले शाह रुख फिल्म जीरो में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने एक बौने शख्स का किरदार निभाया था. हालांकि फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई.

Advertisement
X
शाह रुख खान (फ़ाइल फोटो)
शाह रुख खान (फ़ाइल फोटो)

बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान की फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फैंस को इस फिल्म से निराशा हाथ लगी थी. हालांकि, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी. जीरो को आनंद एल राय ने निर्देशित किया था. लग रहा है कि जीरो के बाद शाह रुख खान फिल्म की कहानी चुनने को लेकर बहुत सतर्क हो गए हैं.

खबरें हैं कि उन्हें मधुर भंडारकर ने फिल्म 'इंस्पेक्टर गालिब' के लिए अप्रोच किया है. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि शाह रुख एक साथ कई स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह रुख एक साथ 10 स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं, जिसमें से एक मधुर भंडारकर की भी है. इसके अलावा उन्हें फिल्म अंधाधुन के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने भी अप्रोच किया है. शाह रुख, संजय लीला भंसाली, अमित शर्मा और अमर कौशिक की फिल्मों की भी स्क्रिप्ट देख रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Let us all celebrate our great country - India. Prosperity, health and happiness to all. Happy Republic Day. Jai Hind!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

View this post on Instagram

“Winning is only half of it..having fun the other half...Playing is All of it!!” The Playboys’ mantra

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

View this post on Instagram

Thank u Odisha for all the excitement, love & the grand beginning to the World Cup Hockey. @naveen_odisha it was lovely to meet u sir. To all the players have a great tournament....& yes..Chak De India!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

View this post on Instagram

No reason..no information...nothing to share, just ‘feeling good about life after a bath’ selfie...

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

संजय लीला भंसाली की फिल्म कवि 'साहिर लुधियानवी' के ऊपर बेस्ड है. इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. इससे पहले इसके लिए अभिषेक बच्चन को अप्रोच किया गया था, लेकिन कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ था. वहीं शाह रुख के राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' में नजर आने की भी खबरें हैं.

Advertisement

शाह रुख डॉन फ्रैंचाइजी में भी वापस से गैंगस्टर के रोल में दिखेंगे. फिल्म का नाम 'डॉन: द फाइनल चैप्टर' है. डॉन में प्रियंका चोपड़ा उनके अपोजिट रोल में थीं. डॉन: द फाइनल चैप्टर के लिए फीमेल लीड एक्ट्रेस का अभी तक चुनाव नहीं हुआ है. फिल्म 1978 में अमिताभ का आई फिल्म डॉन का रीमेक थी.

Advertisement
Advertisement