एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर पर फिल्म हॉर्न ओके प्लीज (2009) की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. ये मामला 10 साल पुराना है. 2018 में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने नाना पर गंभीर आरोप लगाने के बाद पुलिस केस किया था. मगर सबूतों के अभाव में नाना को क्लीनचिट मिल गई.
इस मामले में तनुश्री दत्ता ने हार नहीं मानी है. मंगलवार को उनके वकील ने नाना के खिलाफ नए सिरे से जांच की मांग की. एक्ट्रेस के वकील ने मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे को ई-मेल भेजकर इस मामले में दोबारा से जांच की मांग की है.
बात दें, तनुश्री दत्ता की बदौलत ही बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट ने जोर पकड़ा. अक्टूबर 2018 में तनुश्री ने ओशिवारा थाने में नाना के खिलाफ केस दर्ज कराया था. लेकिन जून में पुलिस ने B समरी रिपोर्ट फाइल की. जिसे एक्ट्रेस के वकील ने पक्षपाती बताया. साथ ही कहा कि पुलिस ने कई गवाहों के बयान दर्ज नहीं किए.
B समरी रिपोर्ट फाइल होने के बाद नाना पाटेकर को क्लीनचिट मिल गई. जिसके बाद एक्ट्रेस काफी नाराज भी हुईं. एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर और मुंबई पुलिस को भ्रष्ट तक कह दिया था. ANI से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा था, ''एक भ्रष्ट पुलिस फोर्स और लीगल सिस्टम ने एक ऐसे इंसान नाना पाटेकर को क्लीनचिट दी है, जिस पर पहले भी कई महिलाओं ने उत्पीड़न और डराने-धमकाने के आरोप लगाए हैं.''
मीटू मूवमेंट में नाना पाटेकर का नाम आने के बाद बॉलीवुड गलियारों में बड़ी हलचल देखी गई. एक्टर के फैंस शॉक्ड रह गए थे. मामला बढ़ता देखा नाना पाटेकर को हाउसफुल 4 से बाहर होना पड़ा था.