परिणीति चोपड़ा के बाद प्रियंका चोपड़ा की एक और कजन मनारा उर्फ बार्बी हांडा सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दे चुकी हैं. एरॉटिक थ्रिलर 'जिद' के साथ मनारा अपनी बॉलीवुड पारी शुरू करने जा रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस एक्ट्रेस ने अपनी पहली ही फिल्म में हॉट सीन्स के मामले में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ दिया है. मनारा ने कहा- मेरे पास हॉट बॉडी है, दिखाने से कोई परहेज नहीं...
फिल्म का ट्रेलर देखकर ही पता चल रहा है कि इस एरॉटिक थ्रिलर में हॉट सीन्स की भरमार होगी. फिल्म के पोस्टर पर टॉपलेस नजर आईं मनारा ने फिल्म में कई बोल्ड सीन्स दिए हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर अनुभव सिन्हा हैं जबकि इसका डायरेक्शन विवेक अग्निहोत्री ने किया है. मनारा के अलावा फिल्म में करनवीर शर्मा और श्रद्धा दास नजर आएंगे. फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी.
देखें फिल्म का ट्रेलरः