बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर लॉकडाउन के बीच शादी के फंक्शन में शरीक हुईं. दरअसल, स्वरा के मामा की शादी थी. एक्ट्रेस ने मामा की मेहंदी के फंक्शन में खूब रंग जमाया. स्वरा भास्कर ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी के सुपरहिट गाने पर डांस किया है.
मामा की मेहंदी में स्वरा भास्कर का डांस
वीडियो में स्वरा भास्कर फिल्म इंग्लिश विंग्लिश के गाने नवराई माझी पर लेडीज गैंग के साथ डांस कर रही हैं. स्वरा भास्कर ने मेहंदी फंक्शन में खूब ठुमके लगाए. लॉकडाउन की वजह से ज्यादा लोग मेहंदी में शामिल नहीं हो सकते थे. इसलिए घर पर ही कम लोगों ने शामिल होकर मेहंदी फंक्शन में डांस धमाल मचाया.
11 सालों बाद फिर दिखेगी सुशांत-अंकिता का पवित्र रिश्ता, यहां देख सकेंगे
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
ये वीडियो शेयर करते हुए स्वरा ने कैप्शन में लिखा- लॉकडाउन मेहंदी. आखिर में मेरे मामा ने अपनी कॉलेज स्वीटहार्ट के साथ शादी की. हमने लॉकडाउन में उनके लिए मेहंदी और ब्राइडल शावर का फंक्शन घर पर होस्ट किया. इस महामारी के माहौल में थोड़े खुशी के पल. स्वरा ने पोस्ट में मामा की दुल्हन यानि अपनी मामी का स्वागत किया.
रवि दुबे की भतीजी ने गाया बाला गाना, मजेदार वीडियो पर अक्षय ने किया रिएक्ट
View this post on Instagram
Advertisement
स्वरा भास्कर ने मेहंदी सेरेमनी की कई सारी फोटोज भी शेयर की हैं. स्वरा ने भी मेहंदी लगाई है. स्वरा ने पिंक एंड ऑरेंज मिक्स साड़ी पहनी है. मेहंदी फंक्शन में स्वरा ने सिंपल लुक कैरी किया था. साड़ी में वे खूबसूरत दिखीं. अपने पोस्ट में स्वरा ने बताया कि उनके मामा की शादी 2 हफ्ते पहले हो चुकी है. ये शादी घर पर कम लोगों की मौजूदगी में हुई थी. वहीं स्वरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले दिनों उनकी वेबसीरीज रसभरी रिलीज हुई थीं. सीरीज को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था.