scorecardresearch
 

सोनम कपूर को सेलेब्स ने किया बर्थडे विश, स्वरा भास्कर ने लिखा स्पेशल पोस्ट

आनंदआहूजा ने फोटोशॉप की हुई कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिनमें करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर, स्वरा भास्कर और करिश्मा कपूर जैसे कई दिग्गजों के चेहरे नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर और सोनम कपूर
स्वरा भास्कर और सोनम कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर मंगलवार को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. चुलबुली सोनम को सोशल मीडिया पर तमाम लोग जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. पिता अनिल कपूर, पति आनंद आहूजा और स्वरा भास्कर जैसे तमाम सेलेब्रिटीज ने पोस्ट करके सोनम कपूर को बर्थडे विशेज दी हैं.

खुद सोनम कपूर ने भी देर रात आनंद आहूजा के लिए प्यार भरी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा, "दुनिया का सबसे... सबसे अच्छा पति. जो मुझे वो सब कुछ देता है जिसकी मुझे जरूरत है. उसका होना मेरे बर्थडे पर किसी ब्लेसिंग की तरह है. मैं तुम्हें उस दिन से प्यार करती हूं जब तुम्हें पहली बार गले लगाया था."

View this post on Instagram

The best best husband in the world , who gives me everything that I truly need. He is my blessing on my birthday. Love you @anandahuja from the first day I hugged you.

Advertisement

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

View this post on Instagram

To a daughter like no other, the perfect partner to @anandahuja, a star on screen and an icon with an unimitable style. She's my confidant, my joy, my pride, the most generous hearted soul I know, (the only person I am shit scared of) & now a bona fide master chef! Happy Birthday, @sonamkapoor! I’m so happy that you’re here with all of us today! ‬ ‪Love You, Always!

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

जाहिर है कि आनंद आहूजा ने पत्नी सोनम के बर्थडे को खास बनाने के लिए काफी मशक्क्त की होगी. बहरहाल जहां तक उनके बर्थडे विशेज की बात है तो आनंद ने फोटोशॉप की हुई कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिनमें करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर, स्वरा भास्कर और करिश्मा कपूर जैसे कई दिग्गजों के चेहरे नजर आ रहे हैं. दिग्गज फिल्ममेकर बोनी कपूर ने भी ट्वीट करके सोनम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

View this post on Instagram

Happy happy birthday Sonammmmmmmmmmmmmm! @sonamkapoor You are among the most wonderful, kind, generous people I know! And the sassiest and funnest! Stay blessed and spread your light! I’ve learnt so much from you, about being a better, more decent, more generous colleague and friend. I love uuuuuu! ❤️❤️❤️❤️ Happy birthday again! 🥳🥳🥳🥳 P.s. This pic is from the first few days of us meeting, #Raanjhanaa shoot. SO glad to have met uuuuuu! 😍

Advertisement

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) on

View this post on Instagram

... photoshoot continued by group... you know how it goes. 😂 .... Happy Birthday to our fave @sonamkapoor ❤️

A post shared by anand s ahuja (@anandahuja) on

इस तस्वीर को शेयर करते हुए आनंद आहूजा ने लिखा, "ग्रुप के द्वारा फोटोशूट जारी है. तुम्हें पता है कि इसे कैसे किया जाता है. हैप्पी बर्थडे हमारी फेवरेट सोनम कपूर." स्वरा भास्कर ने भी एक सोनम के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. स्वरा भास्कर ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे सोनम. तुम उन सबसे कमाल के, दयालु और उदार लोगों में से हो जिन्हें मैं जानती हूं."

रामायण से प्रेरित थी सलमान खान की 21 साल पहले आई ये सुपरहिट फिल्म

जब करीना ने कहा था, सैफ खूबसूरत लड़कियों से बात करते हैं तो जलन होती है

'तुमसे बहुत कुछ सीखा'

"...खुश रहो और अपनी रोशनी इसी तरह फैलाती रहो. मैंने बेहतर बनने, ज्यादा शालीन होने और उदार कलीग व दोस्त बनने के बारे में तुमसे बहुत सीखा है." शेयर की गई तस्वीर के बारे में स्वरा ने लिखा, "ये रांझणा के शूट पर हमारी शुरुआती कुछ मुलाकातों में से एक की तस्वीर है. बहुत खुशी हुई कि तुमसे मिली थी."

Advertisement

Advertisement
Advertisement