बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर मंगलवार को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. चुलबुली सोनम को सोशल मीडिया पर तमाम लोग जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. पिता अनिल कपूर, पति आनंद आहूजा और स्वरा भास्कर जैसे तमाम सेलेब्रिटीज ने पोस्ट करके सोनम कपूर को बर्थडे विशेज दी हैं.
खुद सोनम कपूर ने भी देर रात आनंद आहूजा के लिए प्यार भरी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा, "दुनिया का सबसे... सबसे अच्छा पति. जो मुझे वो सब कुछ देता है जिसकी मुझे जरूरत है. उसका होना मेरे बर्थडे पर किसी ब्लेसिंग की तरह है. मैं तुम्हें उस दिन से प्यार करती हूं जब तुम्हें पहली बार गले लगाया था."
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
जाहिर है कि आनंद आहूजा ने पत्नी सोनम के बर्थडे को खास बनाने के लिए काफी मशक्क्त की होगी. बहरहाल जहां तक उनके बर्थडे विशेज की बात है तो आनंद ने फोटोशॉप की हुई कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिनमें करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर, स्वरा भास्कर और करिश्मा कपूर जैसे कई दिग्गजों के चेहरे नजर आ रहे हैं. दिग्गज फिल्ममेकर बोनी कपूर ने भी ट्वीट करके सोनम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
Pray what was @arjunkapoor thinking ?😀😀 https://t.co/UEikKGJUxD
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) June 9, 2020
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
इस तस्वीर को शेयर करते हुए आनंद आहूजा ने लिखा, "ग्रुप के द्वारा फोटोशूट जारी है. तुम्हें पता है कि इसे कैसे किया जाता है. हैप्पी बर्थडे हमारी फेवरेट सोनम कपूर." स्वरा भास्कर ने भी एक सोनम के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. स्वरा भास्कर ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे सोनम. तुम उन सबसे कमाल के, दयालु और उदार लोगों में से हो जिन्हें मैं जानती हूं."
रामायण से प्रेरित थी सलमान खान की 21 साल पहले आई ये सुपरहिट फिल्म
जब करीना ने कहा था, सैफ खूबसूरत लड़कियों से बात करते हैं तो जलन होती है
'तुमसे बहुत कुछ सीखा'
"...खुश रहो और अपनी रोशनी इसी तरह फैलाती रहो. मैंने बेहतर बनने, ज्यादा शालीन होने और उदार कलीग व दोस्त बनने के बारे में तुमसे बहुत सीखा है." शेयर की गई तस्वीर के बारे में स्वरा ने लिखा, "ये रांझणा के शूट पर हमारी शुरुआती कुछ मुलाकातों में से एक की तस्वीर है. बहुत खुशी हुई कि तुमसे मिली थी."