अभिनेत्री नोरा फतेही अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'सत्यमेव जयते' में एक गाने पर थिरकती नजर आएंगी. नोरा 1990 के दशक की फिल्म 'सिर्फ तुम' के गीत 'दिलबर' के रीमेक में जॉन के साथ नजर आएंगी जिसे सुष्मिता सेन और संजय कपूर पर फिल्माया गया था.
नोरा ने कहा, "आपके लिए एक शानदार गीत आने वाला है! मैंने जॉन के साथ 1990 दशक के शानदार गीत 'दिलबर' की शूटिंग खत्म की है। मैं बहुत उत्साहित हूं. मुझे लग रहा है कि यह आपको पसंद आएगा.
The hugely popular song from #SirfTum [filmed on Sushmita Sen and Sanjay Kapoor] - #Dilbar - recreated in #SatyamevaJayate... Filmed on John Abraham and Nora Fatehi... Directed by Milap Zaveri... Produced by TSeries and Emmay Entertainment... 15 Aug 2018 release. pic.twitter.com/KPBuIPvLEt
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 21, 2018
फिल्म के निर्देशक मिलाप जावेरी ने फिल्म की टीम की एक तस्वीर साझा की है. इसके कैप्शन में जावेरी ने लिखा, "फिल्म 'सत्यमेव जयते' की शूटिंग का आखिरी दिन. 'दिलबर' गाना, 15 अगस्त.
'सत्यमेव जयते' में धुआंधार एक्शन और दमदार संवाद होंगे.यह फिल्म भूषण कुमार के टी-सीरीज और निखिल आडवाणी के एम्मे एंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही है. फिल्म 19 सितंबर 2008 की वास्तविक घटना पर आधारित है, जब दिल्ली के बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था.