scorecardresearch
 

सुष्मिता ने कहा आज भी हूं मिस यूनिवर्स क्योंकि...

आज ही के दिन मिस यूनिवर्स का खि‍ताब जीतने को लेकर सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर कही ये बात.

Advertisement
X
 सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन

आज ही के दिन यानि 21 मई को साल 1994 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता था. अपनी जिंदगी के इस खास दिन को याद करते हुए सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है और एक पोस्ट  भी लिखा है.

बता दें सुष्‍मिता सेन 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. इसके अलावा सुष्मिता 'मिस इंडिया प्रतियोगिता' में ऐश्वर्या राय बच्चन को भी हरा चुकी हैं. सुष्मिता को उनके ब्यूटी पेजेंट के इस खि‍ताब की एनीवर्सरी पर फैन्स ढेरों संदेश और गिफ्ट्स भेज रहे हैं. सुष्मिता ने इसका जिक्र अपने पोस्ट में किया है.

बेटी को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचीं सुष्म‍िता सेन, PHOTOS

सुष्मिता ने लिखा, 'मैं तब 18 साल की थीं जब भारत ने पहला MissUniverse का खि‍ताब 21 मई, 1994 में जीता था. आज मैं 42 साल की हूं अभी भी मिस हूं और यूनिवर्स भी मेरे अंदर है. कुछ भी नहीं बदला है सिर्फ चंद सालों के अलावा. आपके खतों, गिफ्ट्स और कार्ड्स के लिए शुक्र‍िया लेकिन सबसे ज्यादा इस खास दिन को याद रखने के लिए......so what we give out, we get more of!!!👍😍😊❤️ #positivity #happiness #kindness #love #empathy 💃🏻😁❤️ I celebrate with you #India & #philippines (my second home) 😍 #24years #missuniverse1994 here’s looking at you!!! I love you guys!!!! Mmmuuuaah!!!!!🙏😍💋❤️💃🏻🎵'

Advertisement

I was 18 yrs old when #India won #MissUniverse for the very first time on 21st May 1994....I am 42 now, still a ‘Miss’ with a ‘Universe’ inside of me!!!!😉😄💋 nothing has changed except the year’s’😄😍😜 Thank you guys for the letters, cards & gifts ..but mostly for ‘Re-membering’ the #Universe is lovingly #abundant & so what we give out, we get more of!!!👍😍😊❤️ #positivity #happiness #kindness #love #empathy 💃🏻😁❤️ I celebrate with you #India & #philippines (my second home) 😍 #24years #missuniverse1994 here’s looking at you!!! I love you guys!!!! Mmmuuuaah!!!!!🙏😍💋❤️💃🏻🎵

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

जिम में सुष्मिता सेन कर रही हैं सबसे मुश्किल वर्कआउट, देखें VIDEOS

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की सिंगल मॉम हैं. उन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया है. साल 2000 में महज 25 साल की उम्र में उन्होंने पहली बच्ची को गोद लिया. उसका नाम रेनी रखा. दस सालों बाद जनवरी 2010 में तीन महीने की बच्ची को अडॉप्ट किया.

Advertisement
Advertisement