सोनम कपूर और करीना कपूर की आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग का गाना तारीफां चार्टबीट लिस्ट पर टॉप पर जगह बनाए हुए है. लेकिन अब इस गाने का नया मैशअप वर्जन भी खूब वायरल हो रहा है. सोनम कपूर ने रविवार को एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक सिंगर को तारीफां गाने को एक अलग अंदाज में गाते हुए देखा जा सकता है.
तारीफां में वुमन पावर, बोल्ड गाने में यूं दिखीं करीना और उनकी गैंग
सोनम कपूर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो की पापा अनिल कपूर से लेकर एकता कपूर तक इंडस्ट्री के कई सिलेब्स तारीफें करते नहीं थक रहे. यहां तक अनिल कपूर ने कमेंट बॉक्स में ये तक पूछा है कि ये सिंगर कौन है?
करीना-सोनम के तारीफां पर 'इश्कबाज' एक्ट्रेस का डांस, वायरल
बता दें तारीफां के इस नए वर्जन को गाया है इंटरनेट सेंसेशन लिसा मिश्रा ने. लिसा मिश्रा ने इस गाने से पंजाबी एक्सेंट को हटाकर मॉर्डन टोन्स के साथ गाया है जो कि बेहतरीन है. लिसा इस गाने को गिटार की धुन के साथ गा रही हैं. तारीफा के इस नए वर्जन में लिसा ने जस्टिन बीबर के सुपरहिट ट्रैक Let me love you के साथ तारीफां के लिरिक्स का मैशअप किया है. सोनम ने लिसा के इस वीडियो को शेयर किया है और महज 19 घंटों में इस वीडियो को सोनम के इंस्टा पर 7 लाख से ज्यादा दर्शक देख चुके हैं.
ये है वीरे दी वेडिंग के गाने तारीफां का ऑरिजनल वर्जन