scorecardresearch
 

M.S.Dhoni-The Untold Story के ट्रेलर लॉन्च पर सुशांत के टीचर्स ने खोले उनके राज

महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का ट्रेलर लॉन्च सुशांत सिंह राजपूत के स्कूल में हुआ. इस मौके पर सुशांत की टीचर्स ने बताया कि सुशांत स्कूल के समय कैसे थे.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी और सुशांत सिंह राजपूत
महेंद्र सिंह धोनी और सुशांत सिंह राजपूत

महेंद्र सिंह धोनी पर बन रही बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का ट्रेलर फिल्म के हीरो सुशांत सिंह राजपूत के स्कूल डीएवी कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल में लॉन्च किया गया. इस मौके पर कैप्टन कूल भी स्कूल में मौजूद थे.

स्कूल के टीचर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया इंटरनेट को दिए इंटरव्यू में सुशांत की स्टूडेंट लाइफ की कुछ अनसुनी बातें शेयर की. टीचर्स ने कहा कि सुशांत बहुत ही शांत किस्म के स्टूडेंट थे लेकिन उनकी सबसे खास बात यह थी कि उनके चेहरे पर स्माइल हमेशा रहती थी.

सुशांत की केमिस्ट्री टीचर मधु मेहता कहती हैं, 'सुशांत एक आज्ञाकारी, सेंसिटिव और स्वीट स्टूडेंट थे. आज भी वो वैसे ही हैं और हमसे बड़े प्यार से मिलने आए.'

सुशांत की तारीफ सभी टीचर्स ने की. उनकी फिजिक्स टीचर यशु कुमार ने कहा, 'सुशांत शरारती तो थे लेकिन साथ ही साथ महत्वाकांक्षी भी थे. हमें नहीं पता था कि उन्होंने अपने करियर के लिए कॉलेज छोड़ा था. हमने यह कभी नहीं सोचा था कि वो बॉलीवुड के स्टार बनेंगे. हमें आज उन पर बहुत गर्व है.'

Advertisement

सुशांत की मैथ्स टीचर अनीता अग्रवाल भी अपने स्टूडेंट को देखकर बहुत खुश नजर आईं और उन्होंने बचपन की बातें याद करते हुए कहा, 'सुशांत को डिसक्शन करने का बहुत शौक था. वे मैथ्स में काफी अच्छे थे. वो बचपन से ही स्टेज पर परफॉर्म करते थे और टीचर्स उनके एक्सप्रेशन्स की बहुत तारीफ करते थे.'

Advertisement
Advertisement