सनी लियोनी जल्द साउथ इंडियन मूवीज में डेब्यू करने वाली हैं. वो तेलुगू फिल्म 'पीएसवी गरुड़ वेगा' में आइटम नंबर करती दिखाई देंगी.
पिछले कुछ समय से सनी हैदराबाद के बहुत चक्कर लगा रही थीं और सफेद साड़ी में उनकी तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हो रही थी. फिल्म के मेकर्स ने उनका फर्स्ट लुक जारी करते हुए वेलकम लिखा है.
. @SunnyLeone from Munasbpeta 🔥
She will be seen in an item number in our @GarudaVegaMovie.
“Deo Deo” will catch on like a wild fire. pic.twitter.com/QtksbVhDV7
— Garuda Vega (@GarudaVegaMovie) September 30, 2017
साउथ में सनी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इस साल की शुरुआत में वो एक ब्रान्ड के प्रमोशन के लिए केरल गई थीं. वहां उन्हें फैंस का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
सनी लियोनी ने लिया एकता कपूर से पंगा, जानें क्या है वजह
सनी हाल ही में 'भूमि' के 'ट्रिपी ट्रिपी', 'बादशाहो' के 'पिया मोरे' और रफ्तार के 'लोका लोका' गाने में नजर आई हैं. फिलहाल सनी अपनी फिल्म 'लव का है इंतजार' के रिलीज की तैयारी में हैं. फिल्म में उनके साथ अरबाज खान हैं.
हाल ही में लोग कहने लगे थे कि सनी को स्टारडम का घमंड हो गया है. ऐसी खबरें आई थीं कि उनके और एकता कपूर के बीच मनमुटाव हो गया है.
सनी लियोनी के नवरात्रि विज्ञापन पर विवाद
दरअसल एकता ने अपनी वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' के प्रमोशनल इवेंट में सनी को बुलाया था. लेकिन सनी ने एकता के इवेंट में आने से मना कर दिया. बस फिर क्या था, उनकी यह हरकत एकता को बिल्कुल पसंद नहीं आई.
रिपोर्ट के मुताबिक, एकता चाहती थीं कि सनी इस इवेंट का हिस्सा बनें. उनकी मौजूदगी से शो को फायदा होता. लेकिन सनी ने एकता को डेट्स ना होने का हवाला दिया. उनके इस फैसले ने एकता को बहुत नाराज कर दिया है.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सनी ने बालाजी टेलीफिल्म की हेड को नाराज किया हो. इससे पहले भी सनी, एकता को नाराज कर चुकी हैं.