बॉलीवुड में अपनी बोल्ड अदाओं के लिए मशहूर सनी लियोन के फैन्स में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है. प्रियंका का कहना है कि सनी लियोन बहुत जबरदस्त और आकर्षक हैं.
प्रियंका ने ट्वीट कर बताया, 'सनी लियोन बेहद खूबसूरत हैं. वह मुझसे अच्छी दिख रही थीं.'
I love how things r sensationalised out of context! Standing and taking pics with @SunnyLeone makes me look bad cause she is stunning! Lol!
— PRIYANKA
(@priyankachopra) December 26, 2015
इससे पहले खबर आई थी कि स्टार गिल्ड अवार्ड समारोह में प्रियंका ने सनी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मना कर दिया था. वहीं, सनी ने भी ट्वीट कर प्रियंका के लिए यही बात कही है.
सनी फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'मस्तीजादे' में व्यस्त हैं. यह एक सेक्स कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सनी दोहरी भूमिका निभा रही हैं.