रियलिटी टीवी शो 'स्प्लिट्सविला 8' होस्ट कर रही सनी लियोन फिलहाल पिछले सीजन के विनर पारस छाबड़ा से तंग आ चुकी हैं. सूत्रों के अनुसार, 'शो होस्ट करने के दौरान सनी को सभी कंटेस्टेंट से बात करनी होती है. ऐसे में पारस उन्हें इम्प्रेस करने के लिए जोक करते रहते हैं या छेड़खानी करते रहते हैं.
पहले तो सनी ने इस पर कुछ रिएक्ट नहीं किया, लेकिन बाद में सनी इतनी परेशान हो गईं कि उन्हें शो के मेकर्स से इसकी शिकायत करनी पड़ी.'
प्रोडक्शन अधिकारियों ने भी पारस को समझाया है कि वो थोडा ढंग से रहें. सूत्रों के अनुसार सनी के साथ शूट के दौरान उनके पति डेनियल वेबर होते हैं तो कोई उनके साथ बदतमीजी नहीं कर सकता. लेकिन पारस फिर भी वहां उनसे दोस्ताना बढ़ाने की कोशिश करते नजर आए. इससे परेशान होकर सनी ने शो के मेकर्स से गुजारिश की है कि शो के लॉन्च पर पारस को न बुलाया जाए.
हालांकि इस सब से पारस ने साफ इनकार किया है. पारस बताते हैं कि उन्होंने सनी के लिए कोई कमेंटबाजी नहीं की. वो जिस तरह दूसरे प्रतियोगियों से बात कर रहे थे वैसे ही जूरी से भी कर रहे थे. पारस के अनुसार सनी की पर्सनालिटी इतनी चार्मिंग है कि आसपास के सभी लोगों को आकर्षित करती है. पारस ने बताया कि शो की लॉन्चिंग पर उन्हें आना था, लेकिन उनका साइनस का ऑपरेशन होना है जिस वजह से वो नहीं आ पाएंगे.