scorecardresearch
 

56 साल की उम्र में बाप बनेंगे सुहेल सेठ, ये मॉडल देंगी बच्चे को जन्म

मॉडल लक्ष्मी मेनन जल्द ही एक्टर-कॉलम्निस्ट सुहेल सेठ के बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. दोनों ने पिछले साल दिसंबर में गुरुग्राम स्थित घर पर शादी कर ली थी.

Advertisement
X
सुहेल सेठ (Photo Source: Instagram)
सुहेल सेठ (Photo Source: Instagram)

मॉडल लक्ष्मी मेनन जल्द ही एक्टर-कॉलम्निस्ट सुहेल सेठ के बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. दोनों ने पिछले साल दिसंबर में गुरुग्राम स्थित घर पर शादी कर ली थी. अब ये मॉडल अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही है. वो शादी के बाद जल्द ही अपना परिवार शुरू करना चाहते थे. दोनों इस खबर से बेहद खुश हैं कि वे जल्द ही माता-पिता बनेंगे. उन्होंने एक छोटा सा कार्यक्रम रखा था जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शरीक हुए.

इस कार्यक्रम में राजनेता प्रफुल पटेल, तसनीम, विक्रम मेहता, तरुण तेजपाल और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित समेत अन्य कई लोग शरीक हुए थे. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली भी शादी में वीडियो कॉल के जरिए शरीक हुए थे. सुहेल सेठ टीवी डिबेट्स में नजर आते हैं और #MeToo मूवमेंट के दौरान उन पर गंभीर आरोप लगे थे. लेखक इरा त्रिवेदी, फिल्ममेकर नताशा राठौड़ और मॉडल डिएंड्रा सोरस ने उन पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे.

Advertisement

डिएंड्रा ने ट्विटर पर लिखा, "मैं जानती हूं वो क्यों खामोश है. उसे लगता है वो निकल जाएगा, लेकिन मैं इसे आखिरी सांस तक नहीं जाने दूंगी. मुझे हैरत है कि इसने उन महिलाओं को भी जवाब नहीं दिया है जिन्होंने उस पर पहले आरोप लगाए थे. यह सब हुए 15 दिन हो गए और वो अभी भी शांत है. मैं बस ये जानना चाहती हूं कि क्यों कुछ लोग अभी भी उसके साथ काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "ऐसी तमाम बुद्धिजीवी महिलाएं हैं जिन्हें लगता है कि मैं ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हूं. लेकिन जरा सोचो, अगर मुझे पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो मैंने किसी सुपरस्टार का नाम लिया होता, मैं सुहेल सेठ का नाम क्यों लेती? मैंने पिछले 5 दिनों में बहुत से लोगों से बात की है मेरी भूख मर चुकी है. मुझे चैन की नींद नहीं आई है. क्या इन महिलाओं को लगता है कि मुझे इस किस्म की पब्लिसिटी पसंद है?"

Advertisement
Advertisement