साल 1997 में आई फिल्म 'परदेस' को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. फिल्म में शाहरुख खान और महिमा चौधरी थीं. फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने खुलासा किया है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स फिल्म में सलमान खान को लेना चाहते थे.
सुभाष घई ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूटर्स शाहरुख के साथ सलमान और माधुरी को फिल्म में चाहते थे, लेकिन मुझे यह आइडिया पसंद नहीं आया, क्योंकि वो इन किरदारों के साथ न्याय नहीं कर पाते.
सलमान खान ने पकड़ लिया था SRK का कॉलर, ऐश संग ऐसी थी लवस्टोरी
उन्होंने कहा- राजीव का कैरेक्टर एनआरआई का था. इसिलए इसे कोई जाना-पहचाना चेहरा नहीं कर सकता था. तब मैंने अपूर्व अग्निहोत्री को कास्ट करने का फैसला किया.
आपको बता दें कि परदेस से महिमा चौधरी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म हिट साबित हुई और उसके बाद उन्हें कई फिल्में भी मिली, लेकिन महिमा का फिल्मी करियर ज्यादा चल नहीं पाया.