बॉलीवुड के स्टार किड्स में खुशी कपूर आजकल सुर्खियों में हैं. दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी की बेटी खुशी कुछ ही समय पहले अपनी दोस्त आलिया कश्यप के बर्थडे में शामिल हुई
थीं.
पार्टी के बाद खुशी ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. प्रॉब्लम तब उठ खड़ी हुई जब उन फोटो पर कुछ नेगेटिव और भद्दे कमेंट्स आए. लेकिन खुशी ने हिम्मत न हारते हुए अपनी
फिगर और बॉडी पर हुए कमेंट्स का करारा जवाब दिया है.
A photo
posted by Khushi Kapoor☽ (@khushikapoorr) on
खुशी लिखती हैं कि वो अपनी तस्वीरें इसलिए पोस्ट करती हैं क्योंकि वो आत्मविश्वास से भरी हुई हैं. खुशी के अनुसार किसी को यह अधिकार नहीं है कि कपड़े और लुक्स की वजह से
किसी के बारे में फैसला किया जाए. कहने को खुशी महज 15 साल की हैं, लेकिन आत्मविश्वास से भरी हुई हैं. वो कहती हैं कि हर कोई अपने आप में अलग होता है, हमें सबकी कद्र करनी
चाहिए.
Advertisement
खुशी के इन कमेंट्स को एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया इब्राहिम ने भी सपोर्ट किया है और खुशी को 'पॉर्न रेडी' बताते कमेंट्स की निंदा की है. उन्होंने एक ब्लॉग लिखा है जिसका
शीर्षक है. 'आई एम मोर दैन माय ब्रेस्ट्स'. इसमें उन्होंने लिखा है कि अगर मेरी क्लीवेज दिखती है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी के लिए ओपन हूं. मैं 18 साल की लड़की हूं
और मुझे जैसे तैयार होने में खुशी मिलती है वैसे होती हूं.