scorecardresearch
 

25 साल की कोल्ड वॉर के बाद श्रीदेवी और जयप्रदा में सुलह

करीब 25 साल से एक दूसरे के साथ पर्सनल और प्रोफेशनल फ्रंट पर दूरी बनाए रखने वाली 80 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस श्रीदेवी और जयाप्रदा आखिरकार अपनी कोल्ड वॉर को खत्म करते हुए एक दूसरे के गले मिलीं.

Advertisement
X
श्रीदेवी और जयप्रदा
श्रीदेवी और जयप्रदा

करीब 25 साल से एक दूसरे के साथ पर्सनल और प्रोफेशनल फ्रंट पर दूरी बनाए रखने वाली 80 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस श्रीदेवी और जयाप्रदा आखिरकार अपनी कोल्ड वॉर को खत्म करते हुए एक दूसरे के गले मिलीं.

दरअसल यह मौका था जयप्रदा के बेटे की शादी की रिस्पेशन पार्टी का. जयप्रदा के करीबी माने जाने वाले अमर सिंह भी इस पार्टी में मौजूद थे. जया इस मौके पर श्रीदेवी से अपने 25 साल पुराने गिले शिकवे भूलाकर गले मिलती नजर आईं. इस मौके पर श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर संग रिसेप्शन पार्टी पर पहुंची. कभी एक दूसरे से बात नहीं करने वाली श्रीदेवी और जया ने ना सिर्फ बात की बल्कि काफी तस्वीरें भी क्लिक करवाईं. यही नहीं दोनों ने एक साथ टेबल भी शेयर किया. दोनों अदाकाराओं का यह अंदाज उनके फैन्स के लिए वाकई ए‍क चौंकाने वाली बात है.

श्री देवी और जयाप्रदा दोनों ने एक साथ साल 1984 में फिल्म 'तोहफा' और 'मकसद' जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन इसके बाद दोनों ने ना ही निजी जिंदगी में आपस में कभी कोई बात की और ना ही एक साथ किसी फिल्म में काम किया.

Advertisement

जया के बेटे सिद्धार्थ हाल ही में प्रवलिका संग हैदराबाद में शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी के रिसेप्शन पार्टी में साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी शिरकत की.

Advertisement
Advertisement