Sreesanth fans crazy behaviour बिग बॉस 12 में श्रीसंत जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन दर्शकों की वोटिंग के अनुसार टीवी की चहेती बहू दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने ट्रॉफी जीती. क्रिकेटर के फैंस के लिए उनका ट्रॉफी हारना किसी बड़े झटके से कम नहीं था. हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रीसंत ने खुलासा किया कि उनके हारने के दुख में फैंस ने अजीबोगरीब हरकतें की हैं. एक फैन ने तो अपना हाथ तक काट लिया.
एक रेडियो स्टेशन को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''मुझे घर से बाहर आकर पता चला कि मेरे विनर ना बनने से कई सारे लोग निराश थे. बहुत लोग रोए तो किसी ने अपना हाथ काटा. बहुत लोगों ने अपसेट होकर बहुत कुछ किया. मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं. आप लोग जानते हो कि मैं रियल विनर हूं. बिग बॉस 12 में ही नहीं रियल लाइफ में भी.''
श्रीसंत ने अपने क्रेजी फैंस से ऐसी हरकतें ना करने की अपील की. उन्होंने कहा, ''मैं अपने फैंस से कहना चाहूंगा कि प्लीज मेरे लिए या फिर उस ट्रॉफी के लिए अपना हाथ मत काटो. उस हाथ से आपको अपनी फैमिली के लिए बहुत कुछ करना है.'' इंटरव्यू में श्रीसंत ने सुरभि राणा के बिहेवियर पर भी काफी कुछ कहा. उन्होंने कहा कि ''घर में बहुत कुछ होता था. बहुतों का बिहेवियर मुझसे भी ज्यादा एग्रेसिव था. लेकिन मुझे ही विलेन दिखाया गया.''
We got to see @sreesanth36's totally different side on #BiggBoss12 and with every passing episode he made us fall in love with him even more! Here's what he had to say about his #BB12 journey. pic.twitter.com/TwTDeZIhkq
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 31, 2018
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 30, 2018
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 30, 2018
From being called the most dignified person in the #BiggBoss12 house to winning hearts with her grace and charm, @ms_dipika finally bagged the #BB12 trophy! Here's her being on cloud nine and taking us through the incredible journey. pic.twitter.com/akBppPdNap
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 31, 2018
श्रीसंत का कहना है कि ''बिग बॉस हाउस में सुरभि ने दीपिका कक्कड़ का गला इतनी जोर से पकड़ा था कि वो गिर गई थीं. सुरभि ने शो में दीपिका और मुझे बहुत कुछ कहा. जो कि टीवी पर नहीं दिखाया था. शो में वही दिखाया गया जो निर्माता दिखाना चाहते थे.''