scorecardresearch
 

Bigg Boss 12: मेरे हारने के गम में फैन ने हाथ तक काटा- श्रीसंत

Sreesanth fans crazy behaviour बिग बॉस 12 की ट्रॉफी हारने के बाद श्रीसंत का बड़ा बयान. उन्होंने कहा, फैंस मेरी हार को बर्दाश्त नहीं कर पाए. एक फैन ने तो अपना हाथ तक काट लिया था. बहुत लोगों ने अपसेट होकर बहुत कुछ किया.

Advertisement
X
 श्रीसंत (ट्विटर)
श्रीसंत (ट्विटर)

Sreesanth fans crazy behaviour बिग बॉस 12 में श्रीसंत जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन दर्शकों की वोटिंग के अनुसार टीवी की चहेती बहू दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने ट्रॉफी जीती. क्रिकेटर के फैंस के लिए उनका ट्रॉफी हारना किसी बड़े झटके से कम नहीं था. हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रीसंत ने खुलासा किया कि उनके हारने के दुख में फैंस ने अजीबोगरीब हरकतें की हैं. एक फैन ने तो अपना हाथ तक काट लिया.

एक रेडियो स्टेशन को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''मुझे घर से बाहर आकर पता चला कि मेरे विनर ना बनने से कई सारे लोग निराश थे. बहुत लोग रोए तो किसी ने अपना हाथ काटा. बहुत लोगों ने अपसेट होकर बहुत कुछ किया. मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं. आप लोग जानते हो कि मैं रियल विनर हूं. बिग बॉस 12 में ही नहीं रियल लाइफ में भी.''

Advertisement

श्रीसंत ने अपने क्रेजी फैंस से ऐसी हरकतें ना करने की अपील की. उन्होंने कहा, ''मैं अपने फैंस से कहना चाहूंगा कि प्लीज मेरे लिए या फिर उस ट्रॉफी के लिए अपना हाथ मत काटो. उस हाथ से आपको अपनी फैमिली के लिए बहुत कुछ करना है.'' इंटरव्यू में श्रीसंत ने सुरभि राणा के बिहेवियर पर भी काफी कुछ कहा. उन्होंने कहा कि ''घर में बहुत कुछ होता था. बहुतों का बिहेवियर मुझसे भी ज्यादा एग्रेसिव था. लेकिन मुझे ही विलेन दिखाया गया.''

श्रीसंत का कहना है कि ''बिग बॉस हाउस में सुरभि ने दीपिका कक्कड़ का गला इतनी जोर से पकड़ा था कि वो गिर गई थीं. सुरभि ने शो में दीपिका और मुझे बहुत कुछ कहा. जो कि टीवी पर नहीं दिखाया था. शो में वही दिखाया गया जो निर्माता दिखाना चाहते थे.''

Advertisement
Advertisement