scorecardresearch
 

बोल्‍ड एक्‍ट्रेस मल्लिका शेरावत बोलीं 'मुझे हिंदुस्तान में बच्चा बच्चा जानता है'

मल्लिका शेरावत फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में जल्‍द नजर आने वाली हैं. इस फिल्‍म में उनके साथ ओम पुरी , नसीरूद्दीन शाह, अनुपम खेर, आशुतोष राणा और राजपाल यादव भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. मुंबई में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में अपनी इस फिल्‍म के साथ-साथ  कई बातें शेयर की मल्लिका ने.

Advertisement
X
Mallika Sherawat
Mallika Sherawat

मल्लिका शेरावत फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में जल्‍द नजर आने वाली हैं. इस फिल्‍म में उनके साथ ओम पुरी , नसीरूद्दीन शाह, अनुपम खेर, आशुतोष राणा और राजपाल यादव भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. मुंबई में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में अपनी इस फिल्‍म के अलावा कई बातें शेयर की मल्लिका ने. पेश है मल्लिका के साथ इस खास मुलाकात के कुछ अंश.

क्या किरदार है आपका ?
मैं अनोखी देवी का किरदार अदा कर रही हूं, जो कि बहुत ही लालची और महत्वाकांक्षी है. वह अपने सपनों को पूरा करने के लिये कुछ भी कर सकती है.

काफी दिनों बाद आप साड़ी पहने नजर आ रही हैं?
किरदार के हिसाब से कपड़े हैं. मैं इस फिल्‍म में गांव की लड़की का किरदार कर रही हूं, इसलिये साड़ी में हूं.

इस फिल्‍म में ओम पुरी के साथ आपके काफी बोल्ड सीन है, ऐसे सीन्‍स को कैसे अंजाम दिया?
मैं यह सीन्‍स करनें में बहुत अनकंफर्टेबल थी. फिर ओम पुरी जी ने मुझे काफी प्रोत्साहित किया और फिर किरदार के रियल फील के लिये आखि‍रकार सीन हो ही गया.

फिल्म में आपने अपशब्दों का भी इस्‍तेमाल किया है, वो कैसे मुकम्मल हुआ?
(हंसते हुए) उसके लिये ओम पुरी साहब ने मेरी काफी मदद की. उन्होंने कहा 'च से च को मिलाओ, और कह डालो' और बस हो गया.

Advertisement

गरीब घर की महिला के किरदार के लिए क्‍या आपने कोर्इ वर्कशॉप की?
जी मैं बहुत छोटे शहर से हूं, तो काफी कुछ तो पता ही था लेकिन हां वर्कशॉप की थी लेकिन कुछ सीन्स के लिए.

आपको नहीं लगता अक्सर आप पब्लिसिटी के लिये कुछ भी कर जाती हैं?
मेरी जिंदगी में बहुत ज्‍यादा पब्लिसिटी वैसे भी हो चुकी है. हिन्दुस्तान का बच्चा बच्चा मुझे जानता है . यहां तक की चाइना के लोगों को भी पता है मेरे बारे में.

नया साल कहां मनाने वाली हैं आप?
इस साल मैं पेरिस में रहूंगी, वहीं परफॉर्म करूंगी.

Advertisement
Advertisement