scorecardresearch
 

मल्लिका शेरावत की फिल्‍म 'डर्टी पॉलिटि‍क्‍स' का ट्रेलर लॉन्‍च

लंबे अरसे से बॉलीवुड से दूर रहीं मल्‍ि‍लका शेरावत अब एक्‍टर ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, आशुतोष राणा और अनुपम खेर के साथ फिल्‍म फिल्‍म 'डर्टी पॉलिटि‍क्‍स' में नजर आएंगी . इस फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है.

Advertisement
X
Mallika Sherawat
Mallika Sherawat

लंबे अरसे से बॉलीवुड से दूर रहीं मल्‍ि‍लका शेरावत अब एक्‍टर ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, आशुतोष राणा और अनुपम खेर के साथ फिल्‍म  'डर्टी पॉलिटि‍क्‍स' में नजर आएंगी . इस फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है.

फिल्‍म के ट्रेलर को देखकर यह साफतौर से कहा जा सकता है कि इस फिल्‍म के जरिए  एक बार फिर मल्लिका शेरावत का बोल्‍ड अंदाज देखने को मिलेगा. फिल्‍म में मल्लिका और सीनियर एक्‍टर ओम पुरी दोनों के एक साथ कई बोल्‍ड सीन फिल्‍माए गए हैं. खास बात यह है कि इस फिल्म में मल्‍ल‍िका सिर्फ बोल्‍ड सीन्‍स के साथ-साथ सिंपल लुक में दमदार एक्टिंग करते हुए भी नजर आ रही हैं.

फिल्‍ममेकर के. एस बोकाडिया कि इस फिल्‍म को लेकर लंबे अरसे से य‍ह कयास लगाए जा रहे थे कि यह फिल्‍म चर्चित भंवरी देवी की लाइफ पर बेस्‍ड है. हालांकि डायरेक्‍ट ने इस बात से साफतौर से इनकार किया है.

देखें फिल्‍म 'डर्टी पॉलिटि‍क्‍स' का ट्रेलर

Advertisement
Advertisement