समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी के बेटे और बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. फोन करने वाले ने फरहान से कहा है कि उन्होंने एक हिंदू लड़की से शादी की है इसलिए उन्हें जान से मार दिया जाएगा. फरहान ने मुंबई पुलिस को इसकी लिखित शिकायत दी है जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
फरहान ने अपनी शिकायत में लिखा, 'फोन करने वाले ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि तुमने एक हिंदू लड़की से शादी की है इसलिए तुम्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा.' फोन करने वाले ने यह भी कहा कि वह हिंदू सेना से संबंध रखता है. उनकी फैमिली सेना के निशाने पर है और वे उन्हें मार डालेंगे.
प्लास्टिक सर्जरी के बाद बिगड़ा आयशा टाकिया का चेहरा
फरहान ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस में दर्ज शिकायत की कॉपी भी शेयर की है.
Complaints filed with @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice @DevenBhartiIPS Trust an #fir is being registered against #HinduSena #fanatics pic.twitter.com/55g1CjXpLE
— Farhan Azmi (@abufarhanazmi) July 26, 2017
फरहान ने आगे अपनी जान को खतरा बताते हुए इस पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है. उन्होंने पुलिस को फोन का कॉल रिकॉर्ड सौंपा है. पुलिस ने फोन रिकॉर्ड के सहारे से मामले की जांच शुरू कर दी है.
ससुर अबू आजमी के बयान पर बोलीं आयशा टाकिया, 'मैं और फरहान बेहद शर्मिंदा हैं'
आपको बता दें कि फरहान ने साल 2009 में फिल्म एक्ट्रेस आयशा टाकिया से शादी की थी. शादी से पहले दोनों का कई साल तक अफेयर चला था. फरहान मुस्लिम फैमिली से आते हैं और आयशा के पिता हिंदू हैं. उनकी मां एक एंग्लो इंडियन थीं आयशा और फरहान का 3 साल का एक बेटा भी है.
फरहान कई साल से पिता के समान ही रेस्टोरेंट के बिजनेस में हैं. इस बिजनेस से इन्होंने सिर्फ 4 साल में 2 गुना प्रॉपर्टी बनाई है. 2010 में जब वे सपा की ओर से भिवंडी के उपचुनाव में खड़े हुए थे, तो उनकी संपत्ति 16 करोड़ रु. थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में जब वे उत्तरी मुंबई से चुनाव लड़े तो उनकी संपत्ति 64 करोड़ रु. थी.