'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया को दूसरी फिल्म मिल गई है. खबरों की मानें तो वो शाहिद कपूर के साथ 'अर्जुन रेड्डी' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी. तारा की पहली फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है.
पिकंविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अर्जुन रेड्डी के रीमेक में तारा, शाहिद संग रोमांस करती नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू हो सकती है, कुछ समय पहले ही शाहिद को इस फिल्म के लिए साइन किया गया था. उसके बाद हीरोइन की तलाश शुरू हो गई थी. अब मेकर्स की ये तलाश भी पूरी हो गई है.'
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी, टाइगर ने किया ट्वीट
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में तारा के अलावा चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ हैं. इसे पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट और करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का पहला पोस्टर रिलीज, जानें कब होगी रिलीज
इस साल चार हीरोइनें बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे की फिल्म इस साल रिलीज होगी. चारों में से सारा और तारा को अपनी पहली फिल्म के रिलीज से पहले ही दूसरी फिल्म मिल गई है. सारा ने 'केदारनाथ' के बाद रोहित शेट्टी की 'सिम्बा' भी साइन कर ली है.