बॉलीवुड में बॉयोपिक का दौर हिट रहा है. हर बड़ी शख्सियत पर फिल्म बनाने की होड़ दिख रही है. इस बीच खबर आ रही है कि बॉयोपिक का भी सक्वील बनने जा रहा है. हम बात कर रहे हैं फिल्म सूरमा की जो हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की जिंदगी पर बनी है. अब खबर आ रही है कि सूरमा का सीक्वल बनाया जाएगा.
सूरमा का बनने जा रहा सीक्वल
हरियाणा के खेल राज्य मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि सूरमा का सीक्वल बनने जा रहा है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि अब संदीप सिंह के सियासी सफर को दिखाया जाएगा. वो ट्वीट करते हैं- फिल्म सूरमा को इतना प्यार और सफलता मिली है कि अब हम इसके आगे की जर्नी तय करने जा रहे हैं. हम सिंह सूरमा की शुरूआत करने जा रहे हैं अपने भाई और निर्माता दीपक सिंह संग. आपका आशीर्वाद और सपोर्ट चाहिए.
After the Success & love showered by all on Soorma now starting with The Onward Journey of Sandeep Singh as Singh Soorma with my Bro and Producer Deepak Singh. Seek Ur Blessings and support.
— Sandeep Singh (@flickersingh) July 13, 2020
सूरमा के दो साल पूरे
इससे पहले संदीप सिंह ने फिल्म सूरमा के दो साल पूरे होने पर भी अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पूरी टीम को उस खूबसूरत सफर के लिए शुक्रिया कहा था. संदीप ने लिखा था- फिल्म के दो साल होने पर सभी को बधाईयां. पूरी दुनिया से फिल्म को लेकर बेहतरीन प्रतिक्रिया आई है. अब एक और सरप्राइज की तैयारी है. अब मालूम हो सरप्राइज यही है कि सूरमा का सीक्वल बनने जा रहा है.
आखिर नतीजे पर पहुंची पुलिस, सामने आया सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच!Congratulations to all soorma team
2 years done with many positive responses from all over the world 🤩
Rest one more good news on the way
Surprise............... pic.twitter.com/P7pvkp7qIc
— Sandeep Singh (@flickersingh) July 13, 2020
कभी कवि सम्मेलन होस्ट करते थे शैलेश लोढ़ा, ऐसे मिला शो तारक मेहता... में काम
फिल्म सूरमा में दिलजीत ने लीड रोल निभाया था. उन्होंने बड़े पर्दे पर हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के किरदार को जीवंत कर दिया था. अब जब संदीप सिंह के सियासी सफर को दिखाया जाएगा, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में किस एक्टर को उनकी भूमिका में लिया जाता है.