scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई सोनम कपूर स्टारर 'नीरजा'

सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' को बहुत अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है.

Advertisement
X
फिल्म 'नीरजा'
फिल्म 'नीरजा'

छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म 'नीरजा' को राज्य में टैक्स फ्री किए जाने का निर्णय लिया है. यह फिल्म विमान अपहर्ताओं से संघर्ष कर अपने प्राणों की आहुति देने और साढ़े तीन सौ से ज्यादा यात्रियों की जान बचाने वाली भारतीय एयर होस्टेस नीरजा के जीवन पर आधारित है.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने रविवार को मंत्रालय से इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है.

आबकारी विभाग के सचिव गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के सिनेमा घरों में यह छूट अगले छह महीने के लिए दी गई है. विभाग द्वारा यह अधिसूचना छत्तीसगढ़ मनोरंजन शुक्ल तथा विज्ञापन कर अधिनियम के तहत जारी की गई है.

नीरजा भनोट पैन अमेरिकन विमान में कार्यरत थीं. यह विमान मुंबई से कराची होते हुए फ्रेंकफर्ट जा रहा था. अपहर्ताओं ने इसे पांच सितंबर, 1986 को कराची में उतरने को मजबूर किया.

Advertisement
Advertisement