scorecardresearch
 

सोनम की फिल्म 'आई हेट लव स्टोरी' के 10 साल पूरे, एक्ट्रेस ने शेयर की अनसीन फोटोज

सोनम की फिल्म 'आई हेट लव स्टोरी' के 10 साल पूरे हो गए हैं. साल 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म में सोनम ने इमरान खान संग काम किया था. फिल्म के 10 साल पूरे होने पर सोनम ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बॉलीवुक में कम समय में बेहतरीन मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने कई फिल्मों में काम अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. अब सोनम की फिल्म 'आई हेट लव स्टोरी' के 10 साल पूरे हो गए हैं. साल 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म में सोनम ने इमरान खान संग काम किया था. फिल्म के 10 साल पूरे होने पर सोनम ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है.


आई हेट लव स्टोरी' के 10 साल पूरे

सोनम ने सोशल मीडिया पर आई हेट लव स्टोरी के सेट की कई अनसीन फोटोज शेयर की हैं. उन फोटोज को शेयर करते हुए सोनम लिखती हैं- विश्वास नहीं होता कि इस फिल्म के दस साल पूरे हो गए हैं. मैं फिल्म की पूरी टीम का शुक्रिया करना चाहती हूं जिनकी वजह से वो जर्नी मजेदार,रोमांचक और आसान बन पाई. सोनम ने इस पोस्ट के साथ कई फोटोज भी शेयर की हैं. फोटोज को देख पता चल रहा है कि इस फिल्म को लेकर कितनी मेहनत की गई थी. इस सयम सोशल मीडिया पर सभी फोटोज वायरल हैं. फैन्स भी सोनम की इस खुशी में शामिल हो रहे हैं और एक्ट्रेस को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Can’t believe it’s been 10 years of this magical film already! I want to thank the entire team of I Hate Love Stories for making the journey fun, exciting and effortless! @dharmamovies @imrankhan @punitdmalhotra @karanjohar @apoorva1972

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

Advertisement

कैसा चल रहा सोनम और इमरान का करियर

फिल्म की बात करे तो इसका डायरेक्शन पुनीत डी मल्होत्रा ने किया था. उस समय पुनीत के करियर को वो पहली फिल्म थी जिसे वे डायरेक्ट कर रहे थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी लेकिन सोनम और इमरान की केमिस्ट्री सभी को पसंद आई थी. फिल्म में दोनों की जोड़ी को हिट बताया गया था. वहीं अगर करियर की बात करें तो सोनम कपूर ने इसके बाई हिट फिल्में की, लेकिन इमरान खान को खासा संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने सिर्फ गिनती की फिल्में की थी. बाद में एक्टर ने एक्टिंग से ब्रेक भी ले लिया. इस समय एक्टर सुर्खियों में नहीं हैं वहीं सोनम लगातार ट्रेंड कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement