एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बॉलीवुक में कम समय में बेहतरीन मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने कई फिल्मों में काम अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. अब सोनम की फिल्म 'आई हेट लव स्टोरी' के 10 साल पूरे हो गए हैं. साल 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म में सोनम ने इमरान खान संग काम किया था. फिल्म के 10 साल पूरे होने पर सोनम ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है.
आई हेट लव स्टोरी' के 10 साल पूरे
सोनम ने सोशल मीडिया पर आई हेट लव स्टोरी के सेट की कई अनसीन फोटोज शेयर की हैं. उन फोटोज को शेयर करते हुए सोनम लिखती हैं- विश्वास नहीं होता कि इस फिल्म के दस साल पूरे हो गए हैं. मैं फिल्म की पूरी टीम का शुक्रिया करना चाहती हूं जिनकी वजह से वो जर्नी मजेदार,रोमांचक और आसान बन पाई. सोनम ने इस पोस्ट के साथ कई फोटोज भी शेयर की हैं. फोटोज को देख पता चल रहा है कि इस फिल्म को लेकर कितनी मेहनत की गई थी. इस सयम सोशल मीडिया पर सभी फोटोज वायरल हैं. फैन्स भी सोनम की इस खुशी में शामिल हो रहे हैं और एक्ट्रेस को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
कैसा चल रहा सोनम और इमरान का करियर
फिल्म की बात करे तो इसका डायरेक्शन पुनीत डी मल्होत्रा ने किया था. उस समय पुनीत के करियर को वो पहली फिल्म थी जिसे वे डायरेक्ट कर रहे थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी लेकिन सोनम और इमरान की केमिस्ट्री सभी को पसंद आई थी. फिल्म में दोनों की जोड़ी को हिट बताया गया था. वहीं अगर करियर की बात करें तो सोनम कपूर ने इसके बाई हिट फिल्में की, लेकिन इमरान खान को खासा संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने सिर्फ गिनती की फिल्में की थी. बाद में एक्टर ने एक्टिंग से ब्रेक भी ले लिया. इस समय एक्टर सुर्खियों में नहीं हैं वहीं सोनम लगातार ट्रेंड कर रही हैं.