scorecardresearch
 

डेथ थ्रेट पर इंस्टाग्राम ने रिया की रिपोर्ट को किया इग्नोर, बहन सोनम ने लगाई फटकार

किसी ने सोनम कपूर की बहन रिया कपूर को उनके इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद जब उन्होंने रिपोर्ट किया तो इंस्टाग्राम ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया. उल्टा उन्होंने कहा क‍ि यह डेथ थ्रेट उनकी कम्युनिटी गाइडलाइंस के बाहर नहीं है.

Advertisement
X
सोनम कपूर, रिया कपूर
सोनम कपूर, रिया कपूर

सोनम कपूर सोशल मीड‍िया पर हमेशा किसी ना किसी बहाने सुर्ख‍ियों में बनी रहती हैं. पिछले दिनों नेपोट‍िज्म पर ये कहते हुए क‍ि उन्हें अपने पिता अन‍िल कपूर की बेटी होने पर गर्व है और ये सभी का अपना कर्म है, वे ट्रोल हो गई थीं. इंस्टाग्राम, ट्व‍िटर हर जगह लोग उनकी ख‍िंचाई कर रहे थे. कई बार ऐसा भी हुआ है कि उन्हें और उनके पर‍िवार को मारने की धमकियां तक लोग देने लगे थे.

ऐसे ही एक डेथ थ्रेट को लेकर सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने इंस्टाग्राम को रिपोर्ट किया था. रिया को इंस्टाग्राम पर किसी यूजर ने जान से मारने की धमकी दी थी. जब रिपोर्ट करने के बावजूद इंस्टाग्राम ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया तो सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम को फटकार लगा दी है.

Advertisement

क्या है मामला

हुआ ये क‍ि किसी ने रिया को उसके इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद जब उन्होंने रिपोर्ट किया तो इंस्टाग्राम ने ये जवाब दिया. 'हम इस कमेंट को हमारे कम्युनिटी गाइडलाइंस के बाहर जाते नहीं देखते. अगर आपको लगता है क‍ि हमने कोई गलती की है तो दोबारा रिपोर्ट करें.क्योंकि इंस्टाग्राम एक ग्लोबल कम्युनिटी है तो हम समझते हैं क‍ि लोग यहां खुद को अलग-अलग तरह से एक्सप्रेस करते हैं. हम आपका फीडबैक दूसरों के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए इस्तेमाल करेंगे. अगर आप उन्हें (जिसने डेथ थ्रेट या गाली दी है) को नहीं देखना चाहते तो उन्हें अनफॉलो करें, म्यूट करें या ब्लॉक कर दें.'

जब युद्ध में लक्ष्मण ने मेघनाद का सिर कर दिया था धड़ से अलग, ऐसे शूट हुआ था सीन

देवानंद की अधूरी मोहब्बत, काले कोट पर लगा बैन! मशहूर हैं ये दिलचस्प किस्से

सोनम ने दिया ये जवाब

इंस्टाग्राम के इस जवाब पर सोनम काफी भड़क गईं. उन्होंने बहन की रिपोर्ट को नजरअंदाज करने के लिए उस चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम को फटकार लगा दी. उन्होंने लिखा- 'इंस्टाग्राम को डेथ थ्रेट, गाइडलाइंस का उल्लंघन करना नहीं लगता है. या फ‍िर शायद उनकी टीम को हिंदी समझ नहीं आती'.

Advertisement

सोनम से पहले रिया ने भी इंस्टाग्राम को जवाब दिया था. उन्होंने लिखा था- 'इंस्टाग्राम...क्या सच में? चल‍िए एक बार कमेंट को देखें. ये एक नहीं कई बार हुआ है.' 'बिल्कुल मैं उस व्यक्त‍ि को ब्लॉक करूंगी लेक‍िन क्या आप इस कम्युनिटी को सुरक्ष‍ित रखने के लिए अपने हिस्से का काम कर रहे हैं?' तीसरी बार में रिया ने लिखा- 'मैं बेमतलब के हेटफुल कमेंट करने वालों को ब्लॉक करने में बहुत खुश हूं, लेक‍िन मुझे इसल‍िए गुस्सा आ रहा है क‍ि डेथ थ्रेट आपके कम्यूनिटी गाइडलाइंस के ख‍िलाफ नहीं है.'

Advertisement
Advertisement