सोनम कपूर इन दिनों 'प्रेम रतन धन पायो' और नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित फिल्मों में काम कर रही हैं और उनका कामकाजी जीवन काफी व्यस्त चल रहा है.

इसलिए कुछ दिन मस्ती करने के लिए उन्होंने विदेश जाने का मन बनाया और वह इन दिनों लंदन में हैं. आज उनका जन्मदिन है और वह लंदन में ही अपनी बहन रिया और अपनी दूसरी दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रही हैं. वहां से लौटने के बाद वह नीरजा भनोट के जीवन पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग को आगे बढ़ाएंगी.

इन छुट्टियों की प्लानिंग रिया ने अपने कुछ दोस्तों के साथ की थी. उन्होंने लंदन में एक हफ्ता गुजारने का फैसला किया था. ताकि वह वहां खूब मस्ती कर सकें और शॉपिंग भी. सोनम के लिए छुट्टी मनाने का इससे बेहतरीन आइडिया और क्या हो सकता था.
