एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉड्र्स' का खिताब अपने नाम किया है क्योंकि उन्होंने कई महिलाओं के साथ मिलकर रिकॉर्ड बनाने के मकसद से एक ही वक्त पर सबसे ज्यादा लोगों द्वारा अपने नाखून रंगने की पहल में हिस्सा लिया था.
सोनाक्षी ने मंगलवार को इंटरनेशनल विमेंस डे के मौके पर एक शो में हिस्सा लिया. उन्होंने एक कलर कॉस्मेटिक निर्माता इंग्लोट और इसकी भारतीय साझेदार मेजर ब्रांड्स के एक शो में हिस्सा लिया. इस शो में 1,328 महिलाओं ने एक ही वक्त पर अपने नाखून रंगे थे. इस पहल में सोनाक्षी के अलावा उनकी मां पूनम सिन्हा भी मौजूद थीं. सोनाक्षी ने इस इवेंट से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो ट्विटर पर शेयर की हैं.
New record: Most people painting fingernails simultaneously 💅 by @InglotIndia 1,328, inc. Bollywood's @sonakshisinha pic.twitter.com/Yke7FsUq3j
— GuinnessWorldRecords (@GWR) March 9, 2016
.@sonakshisinha at an event today all excited for #guinnessworldrecord pic.twitter.com/zijxeV67EV
— BombayTimes (@bombaytimes) March 8, 2016
एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा, विमेंस डे पर मैं इस अनूठी पहल का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब हासिल करना सच में सरहानीय है. इस इवेंट में 1,328 महिलाओं ने एक ही वक्त पर अपने नाखून रंगे थे.