scorecardresearch
 

सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू की 'नूर' की शूटिंग

साेनाक्षी सिन्हा ने फिल्म 'नूर' की शूटिंग शुरू हो कर दी है. फिल्म में सोनाक्षी पत्रकार की भूमिका निभाती नजर आएंगी.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी आगामी फिल्म 'नूर' पर काम शुरू कर दिया है. सोनाक्षी फिल्म 'नूर' में कराची की एक पत्रकार की भूमिका में दिखाई देंगी. वहीं सोनाक्षी अन्य फिल्म 'अकीरा' में मारधाड़ करते हुए नजर आएंगी.

सोनाक्षी ने फिल्म के सेट से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा , 'मेरी 'नूर' यात्रा शुरू. यहां से नई यात्रा और इसके लिए मैं उत्साहित हूं.'

तस्वीर में वह हाथ में क्लेप बोर्ड पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. सुनील सिप्पी द्वारा निर्देशित फिल्म सबा इम्तियाज द्वारा लिखित पाकिस्तानी उपन्यास 'कराची, यू किलिंग मी! ' का रूपांतरण है.

उपन्यास का केंद्र 20 साल की रिपोर्टर आयशा खान है, जो कराची में रहती है.

Advertisement
Advertisement