सिंगर सोना मोहपात्रा आजकल लोगों को सोशल मीडिया पर लताड़ने के काम में कुछ ज्यादा ही व्यस्त हैं. कुछ दिनों पहले सोना ने शाहिद कपूर को उनकी फिल्म कबीर सिंह में उनके किरदार के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई थी और अब सिंगर कैलाश खेर को निशाने पर लिया है. अपने जन्मदिन के मौके पर कैलाश खेर ने नए टैलेंट के लिए नई उड़ान नाम के एक प्लेटफार्म लॉन्च किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं.
जब सोना ने इन तस्वीरों को देखा तो उन्होंने कैलाश को खरी खोटी सुना दी और उनपर कुछ समय पहले लगे यौन शोषण के आरोपों को भी उछाला. सोना ने अरुणाचल प्रदेश के एमपी किरण रिजिजू के पोस्ट के जवाब में एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी बात सामने रखी. सोना ने लिखा, "सर हम पिछले साल मिले थे जब आपने एक न्यूज चैनल के इवेंट पर म्यूजिक के लिए यूथ आइकॉन अवार्ड दिया था. मैं हम सभी को समान अवसरों को देने के लिए आपका शुक्रिया करती हूं."
सोना ने लिखा, ने लिखा, "सर अगर मैं आपसे सवाल करूं कि क्या आप कैलाश पर महिलाओं द्वारा @IndiaMeToo मूवमेंट में लगाए गए विभिन्न शोषण के इल्जामों के बारे में जानते हैं? 1-2 नहीं बल्कि 10 महिलाओं ने सामने आपकर अपनी आपबीती सुनाई थी. क्या आपको फर्क पड़ता है @prasoonjoshi_?"
Sir, we met last year when you conferred the youth icon award for music hosted by a news channel. I applaud your initiative to start the induction of our gender & thus provide us with equal opportunities, a right enshrined in our beloved constitution. (1) https://t.co/Qxba6eQs9z
— SONA (@sonamohapatra) July 8, 2019
Sir, I ask if you are aware of the multiple narratives of molestation, improper sexual conduct & shares of women, (some minors, some journos) in the @IndiaMeToo movement against Kailash. Not 1 or 2 but over 10 women from across board shared their trauma. Matters? @prasoonjoshi_ ? https://t.co/8Dc7cvD5U8
— SONA (@sonamohapatra) July 8, 2019
सोना ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, "क्या ये आपका अपने पुण्य दिखाने का नया तरीका है, जिससे आप अपने दुराचार को धोकर आगे बढ़ सकते हैं? कुछ लोग चैरिटी में डोनेट करने के लिए कपड़ों के लेबल यानी #BeingHuman (नहीं) लॉन्च करते हैं और ये बदनीयत इंसान नए टैलेंट को लॉन्च करके साबित करना चाहते हैं कि उदार और उपकारी है?"
बताते चलें कि किरण रिजिजू ने ही कैलाश खेर के जन्मदिन और लॉन्चिंग की तस्वीरों को पोस्ट किया था, जिसे देखने के बाद सोना भड़क गईं.
Is this PR ‘virtue signalling’ the new way to wash out all our misdemeanours & walk away? Some launch clothing labels claiming to donate to charity aka #BeingHuman (not) & this serial predator launches new talent in music to come across as pious, generous & a benefactor? (3) https://t.co/8Dc7cvD5U8
— SONA (@sonamohapatra) July 8, 2019
बता दें कि कुछ समय पहले सोना मोहपात्रा ने सिंगर कैलाश खेर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. सोशल मीडिया पर कैलाश ने इस मामले में माफी भी मांगी थी. उन्होंने लिखा था, "जो लोग मुझे जनता हैं उन्हें पता होगा कि मैंने लोगों, खासकर औरतों की कितनी इज्जत करता हूं. ज्यादातर लोगों की जो मीडिया में काम करते हैं क्योंकि उनका काम मुश्किल होता है."
कैलाश ने कहा था, "मैं उस समय सफर में था जब मुझे मेरे बारे में हो रही बातों के बारे में पता चला. मुझे मेरे ऊपर लगे इल्जामों के बारे में ना कोई इल्म है न ही ऐसा कुछ याद है. मैं लगभग हमेशा ही अपनी सरल दुनिया में रहता हूं, लेकिन अगर किसी ने मेरी बात को गलत समझ लिया है तो मैं तहे दिल से माफी चाहता हूं. संगीत के प्रति मेरी लगन मुझे मैं हूं बनाती है और मैं खुद को मिले प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार हूं."