सिंगर गुरु रंधावा ने अपनी पॉपुलैरिटी की बदौलत नया रिकॉर्ड बनाया है. वे डिजिटल प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले भारतीय सिंगर बन गए हैं. उन्हें यूट्यूब के सभी आधिकारिक चैनलों पर 300 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. इस मौके पर अपनी खुशी जताते हुए गुरु रंधावा ने एक बयान जारी कर फैंस को शुक्रिया कहा है.
गुरु रंधावा के 'सुइट सुइट', 'हाई रेटेड गबरू', 'लाहौर' और 'बन जा तू मेरी रानी' जैसे हिट गाने दिए हैं. IANS को दिए बयान में उन्होंने कहा, "मैं लोगों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा. मेरे ख्याल से भारतीय इतिहास में पहली बार किसी गायक ने 300 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार किया है. मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. दुनिया भर में मेरे संगीत को सपोर्ट करने वाले लोगों का मैं आभारी रहूंगा.''
गुरु रंधावा की इस सफलता के पीछे 'टी-सीरीज' के चेयरमैन भूषण कुमार की अहम भूमिका है. जिन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में सिंगल्स का ट्रेंड शुरू किया. उन्होंने गुरु को सबसे पहले 2015 में 'पटोला' गीत के लिए साइन किया था.
गुरु रंधावा के साथ अपनी एसोसिएशन पर भूषण कुमार ने कहा, " ये गर्व की बात है कि आपकी कंपनी से जुड़ा एक टैलेंट ऊंचाइयों को छूता है. गुरु की सफलता से इंडिपेंडेंट म्यूजिक और नए टैलेंट को सपोर्ट करने का मेरा विश्वास मजबूत हुआ है. बता दें, गुरु के इंस्टाग्राम पर 5.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं.