सिंगर बेनी दयाल शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने अपनी प्रेमिका और मॉडल-अभिनेत्री कैथरीन थंगम से विवाह कर लिया है. बॉलीवुड के संगीतकार और गायक के करीबी मित्र विशाल ददलानी ने ट्विटर पर यह खबर शेयर की और साथ ही नवविवाहित जोड़े के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की.
विशाल ने ट्वीट किया, 'बेनी और कैथरीन तुम लोग सच में बेहद खूबसूरत हो. ढेर सारा प्यार.'
You guys are beautiful, @Benny_Dayal and @catherinethangam ! Much love and joy, always! :) pic.twitter.com/NBzc0d1uYK
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) June 5, 2016
इस फोटो में जहां एक ओर बेनी को सफेद कुर्ते में देखा जा रहा है, वहीं कैथरीन साड़ी में नजर आ रही हैं. बेनी ने विशाल के पोस्ट को शेयर किया.
एक ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार, बेनी की मुलाकात कैथरीन से एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. दोनों ने रविवार को हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से शादी कर ली. बेनी और कैथरीन को सिंगर मीका सिंह और सलीम मर्चेट ने भी शादी की बधाई दी.
मीका ने लिखा, 'बधाई हो भाई. बेनी और कैथरीन आपको शादीशुदा जीवन की शुभकामनाएं.' सलीम मर्चेट ने भी ट्वीट किया, 'बेनी और कैथरीन के नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार.'
बेनी ने 'थलाइवा', 'दिल्ली-6', 'लेडीज वर्सिज रिकी बहल', 'कोकटेल', '2 स्टेट्स', 'हंसी तो फंसी' और 'बैंग बैंग' जैसी फिल्मों के गीतों को अपनी आवाज दी है.