रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिम्बा शुक्रवार को रिलीज हो गई. ये तेलुगु फिल्म टेम्पर की ऑफिशियल रीमेक है. रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह पहली बार किसी फिल्म में साथ आए हैं. दोनों की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड देखा जाए तो इनकी पिछली ज्यादातर फिल्मों ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की है. यह सिंबा के बारे में कहा जा रहा है कि ये फिल्म शुरुआती 3-4 दिन में ही 100 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी. जानते हैं दोनों की पिछली तीन फिल्मों का कलेक्शन.
रणवीर सिंह
1. पद्मावत: इस फिल्म में रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए. 2018 के शुरू में आई इस फिल्म ने तमाम विवादों के बावजूद 300.26 करोड़ रुपए कमाए थे.
2. बेफिक्रे: 2016 में आई यशराज बैनर की इस फिल्म ने 60 करोड़ रुपए की कुल कमाई की थी. ये नुकसान में रही थीं.
2. बाजीराव मस्तानी: संजय लीला भंसाली ये फिल्म 2015 में आई थी. इसने 184 करोड़ की कमाई की थी.
It’s time...#SIMMBA 🐅💪🏽 releasing TOMORROW!!!! pic.twitter.com/I8ft8DBPp4
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) December 27, 2018
RELEASING TOMORROW ! 🦁💪🏾 #SIMMBA pic.twitter.com/RKUuHzVX21
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) December 27, 2018
KJ be reppin’ #Simmba x #Singham 🦁🦁@karanjohar #RohitShetty pic.twitter.com/YCNcYbtal1
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) December 26, 2018
रोहित शेट्टी
1. गोलमाल अगेन: पिछले साल आई रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म ने 205.72 करोड़ रुपए कमाए थे.
2. दिलवाले: 2015 में आई इस फिल्म ने 148 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
3. सिंघम रिटर्न्स: सिंबा की तरह ही कॉप सुपरस्टार वाली इस फिल्म ने 141 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
सिंबा कमा सकती है इतना
एक्सपर्ट के मुताबिक फिल्म पहले दिन 25 करोड़ रुपए कमा सकती है. दूसरे दिन का कारोबार 20 से 25 करोड़ रह सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 3-4 दिन में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हाे सकती है. बॉलीवुड हंगामा ने वीकेंड में फिल्म के 75 से 80 करोड़ तक की कमाई का अनुमान लगाया है. आक्रामक प्रचार, एडवांस बुकिंग से कलेक्शन में इजाफा स्वाभाविक है. इसे करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म यूएई में रिलीज हो गई है और वहां के क्रिटिक्स ने फिल्म में रणवीर का किरदार दमदार बताया है.