रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के बाद सिंबा पर्दे पर रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म है. यह फिल्म 28 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज हुई और बुधवार शाम को इसकी खास स्क्रीनिंग रखी गई. स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे जिनके रिएक्शन अब सामने आने शुरू हो गए हैं. रणवीर की पत्नी दीपिका ने भी यह फिल्म देखी. जानिए क्या रहा फिल्म देखने के बाद उनका रिएक्शन.
फिल्म देखने के बाद जब दीपिका थिएटर से निकलीं तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी. जाहिर तौर पर उनकी मुस्कान बहुत कुछ कह रही थी. रणवीर सिंह से फिल्म देखने के बाद जब उनकी पत्नी का इस पर रिएक्शन पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें रणवीर पर और रोहित सर पर फक्र है.
View this post on Instagram
Advertisement
मसाला एंटरटेनमेंट फिल्में बनाने के लिए मशहूर रोहित शेट्टी इससे पहले चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल सीरीज और सिंघम सीरीज कर चुके हैं. रणवीर सिंह के साथ यह उनकी पहली फिल्म थी जिसका ट्रेलर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. फिल्म इस साल की आखिरी हिंदी फिल्म के तौर पर आ रही है जिससे दर्शकों को खासी उम्मीदें हैं. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है.
View this post on Instagram
कैसी रही दीपिका रणवीर की शादी?
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने तकरीबन 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी कर ली थी. दोनों ने कुल मिलाकर तीन रिसेप्शन पार्टियां आयोजित कीं, जिनमें से पहली पार्टी बेंगलुरु में रखी गई और बाकी की 2 पार्टियां मुंबई में हुईं.
View this post on Instagram
Advertisement