सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं है. 14 जून को वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए. एक्टर की अचानक मौत ने सभी को झिंझोड़ कर रख दिया है. सभी लोग उनकी मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. सुशांत के दोस्त उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. वहीं उनकी मौत के साथ मेंटल हेल्थ पर भी चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है.
अब एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर कुछ लाइन्स लिखी हैं. हालांकि, उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का नाम कहीं मेंशन नहीं किया है, लेकिन उनकी लाइन्स से या साफ है कि उन्होंने ये सुशांत के लिए लिखी हैं.
सिद्धांत ने लिखा- जब तुम थे, हम कुछ नहीं थे, अब हम हैं, तो तुम नहीं, सोचा था...मिलकर भोजपुरी में बतियाएंगे तुमसे गुरु... बलिया से पटना इतना भी दूर नहीं. इसी के साथ सिद्धांत ने एक फोटो भी शेयर की है.
View this post on Instagram
गलवान में शहीद जवानों को बॉलीवुड सेलेब्स का सलाम, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि
कोरोना काल में पैदा हुए हालातों से चिंतित 'TV की सीता', लोगों से धैर्य रखने की अपील
सुशांत के लिए सिद्धांत ने लिखी थी ये पोस्ट
मालूम हो कि सुशांत पटना के रहने वाले थे. वहीं सिद्धांत का जन्म भी उत्तर प्रदेश के बलिया में हुआ था. सुशांत की मौत के बाद सिद्धांत ने सोशल मीडिया पर थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये फोटो बहुत खास है, सोचा था कि फिर कभी जब मिलेंगे तो दिखाऊंगा और पूछूंगा कि आपको याद है? मैं वही लड़का हूं. यहीं से मेरा सफर शुरू हुआ था और आप उसमें हमेशा रहेंगे भाई.
फोटो में सिद्धांत, सुशांत और जैकलीन के साथ नजर आ रहे हैं.