scorecardresearch
 

बर्थ डे सेलेब्रेशन से खुश श्रद्धा कपूर, कहा- मैं दुनिया की सबसे लकी लड़की

श्रद्धा ने लिखा, कल का दिन मेरे लिए बेहद खास था. लोगों की शुभकामनाएं, फैन्स, फैन क्लब्स ने मुझे इतना प्यार दिया. मैं इस दुनिया की सबसे लकी लड़की हूं. आप सभी का शुक्रिया और मैं आप सबसे बेहद प्यार करती हूं.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर सोर्स इंस्टाग्राम
श्रद्धा कपूर सोर्स इंस्टाग्राम

3 मार्च को श्रद्धा कपूर ने खास अंदाज में अपना बर्थ डे सेलेब्रेट किया. श्रद्धा के बर्थ डे पर उनके बेस्ट फ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने उनके लिए रोड पर ही खास परफॉर्मेंस किया था. टाइगर श्रद्धा के लिए दस बहाने सॉन्ग पर कई डांसर्स के साथ डांस करते हुए दिखे थे. श्रद्धा भी टाइगर के इस सरप्राइज से काफी हैरान हुई थीं. बता दें कि इससे एक दिन पहले ही टाइगर ने अपना 30वां बर्थ डे सेलेब्रेट किया था.

बता दें कि दोनों सितारे एक साथ फिल्म बागी 3 में भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा भी श्रद्धा के कई फैंस ने उन्हें जन्मदिन पर विश किया था. हाल ही में उन्होंने अपने बर्थ डे पर अपने फैंस के लिए खास मैसेज भी किया. उन्होंने लिखा, कल का दिन मेरे लिए बेहद खास था. लोगों की शुभकामनाएं, फैन्स, फैन क्लब्स ने मुझे इतना प्यार दिया. मैं इस दुनिया की सबसे लकी लड़की हूं. आप सभी का शुक्रिया और मैं आप सबसे बेहद प्यार करती हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

What a surprise!! Thank you @thebodyshopindia for this sweet goodie basket!🌹💗 Picture 📷 by my babu @siddhanthkapoor . . . #BritishRoseCollection

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा फिल्म बागी 3 को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसे सोशल मीडिया पर दर्शकों की पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिली हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर के अलावा रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे जैसे सितारे भी नजर आएंगे. ये फिल्म 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा भी श्रद्धा कपूर कुछ प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में चल रही हैं.

Advertisement
Advertisement