'रेस' सीरिज की तीसरी फिल्म रेस-3 की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा हो गया है. फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा ने ये जानकारी ट्विटर पर साझा की. बिग बॉस से वापस आने के बाद सलमान खान ने फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग में जमकर हिस्सा लिया.
रेमो डिसूजा ने शुक्रवार को ट्विटर पर सलमान खान और जैकलीन फर्नाडीज की एक फोटो शेयर की. इसमें सलमान की पीठ जबकि जैकलीन का आधा चेहरा दिख रहा था.
It’s a wrap #mumbaischedule. #race3. #racetofinish. pic.twitter.com/cvPAyDon4i
— Remo D'souza (@remodsouza) February 2, 2018
ABCD 3 नहीं, रेमो के साथ किसी और फिल्म में काम कर रहा हूं: सलमान खान
तस्वीर के साथ डिसूजा ने लिखा, 'मुंबई शेड्यूल की शूटिंग पूरी..'रेस-3'.' फिल्म 'किक' के बाद सलमान और जैकलीन की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी. इस सीरिज की पहली दोनों फ़िल्में सफल थीं. फिल्म के पिछले भागों में सैफ अली खान ने अपने अभिनय के जलवे बिखेरे थे.

इस बार फिल्म में अनिल कपूर अलग भूमिका में नजर आएंगे. बता दें कि अनिल कपूर एकलौते ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने सीरिज की सभी फिल्मों में काम किया है. अनिल के अलावा फिल्म में बॉबी देओल भी हैं. सबसे खास बात ये है कि पहली बार सलमान रेस सीरिज की फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे.
स्ट्रगल के दिनों में भूखे घूमते थे रेमो डिसूजा, कभी सीखा नही डांस
इसके अलावा अन्य भूमिकाओं में डैजी शाह, पूजा हेगड़े और साकिब सलीम हैं. 'रेस-3' 15 जून को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। एक बार फिर लोगों को ईद के मौके पर सलमान खान से काफी उम्मीदें होंगी.