scorecardresearch
 

कोरोना का कहर: बेहद एक्टर शिविन नारंग का कॉम्पलेक्स सील, पुलिस का सख्त पहरा

शिविन ने बताया कि कुछ दवाइयां लोकल केमिस्ट के पास नहीं थीं तो उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर करके देखीं. उन्होंने बताया कि इन दवाइयों की डिलीवरी उन्हें दो हफ्ते बाद मिली है.

Advertisement
X
शिविन नारंग
शिविन नारंग

कोरोना वायरस के साथ लड़ाई में बेहद 2 के एक्टर शिविन नारंग के कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया गया है. मलाड मॉल के पीछे बने इस कॉम्पलेक्स में बीते दिनों एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. शिविन इसी कॉम्पलेक्स में अपने परिवार के साथ रहते हैं. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिविन ने बताया, "तकरीबन एक हफ्ते पहले एक महिला बीएमसी से आई थीं और लोगों की सेहत और उनकी ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में पूछ रही थीं. उन्होंने बताया कि वो इस कॉम्पलेक्स को सील करने जा रहे हैं."

शिविन ने बताया कि महिला ने सभी को एक डॉक्टर का कॉन्टैक्ट नंबर भी दिया जिससे इमरजेंसी के वक्त में संपर्क किया जा सकता है. तभी से बाहर पुलिस सिक्योरिटी लगा दी गई है. हम सिर्फ राशन और दवाइयों की डिलीवरी लेने के लिए बाहर जा सकते हैं. हमें अपने ही कॉम्पलेक्स के दूसरे विंग में जाने की भी अनुमति नहीं है. संयोग से हमारे कॉम्पलेक्स में कुछ डॉक्टर्स भी रहते हैं. अंकिता लोखंडे और साक्षी तंवर भी इसी कॉम्पलेक्स में रहती हैं. हालांकि शिविन उन्हें निजी तौर पर नहीं जानते हैं.

Advertisement

उनके कॉम्पलेक्स में रहने वाले उस कोरोना पॉजिटिव शख्स के बारे में शिवन को ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन उन्होंने बताया कि वह स्पेन से लौटा था. उसे और उसके पूरे परिवार को क्वारनटीन में रखा गया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने राशन और दवाइयों जैसी चीजों को स्टॉक कर लिया है. शिविन ने बताया कि कुछ दवाइयां लोकल केमिस्ट के पास नहीं थीं तो उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर करके देखीं. उन्होंने बताया कि इन दवाइयों की डिलीवरी उन्हें दो हफ्ते बाद मिली है.

View this post on Instagram

My Emergency : doodh, sabzi , medicine look... . . #stayhome #fightcoronavirus💪 #beresponsible #shivinnarang

A post shared by Shivin Narang (@shivin7) on

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हॉटस्पॉट सील

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में भी कई जिलों में उन जगहों को सील किया गया है जहां कोरोना के मामले पाए गए हैं. ऐसी जगहों पर जहां कोरोना के मामले पाए गए हैं उन्हें हॉसस्पॉट कहा जा रहा है. इन इलाकों को पूरी तरह सील किया गया है. यानि यहां पर लोगों को बिलकुल भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. घर से बाहर गली में निकलने की भी इजाजत नहीं दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement