scorecardresearch
 

1 महीने की हुई शिल्पा शेट्टी की बेटी समिशा, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत फैमिली फोटो

शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से 2009 में शादी की थी. इन दोनों ने साल 2012 में बेटे वियान का स्वागत किया गया. अब बेटी समिशा 2020 में दोनों के घर आई हैं. समिशा का जन्म सरोगेसी की मदद से हुआ है.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने अपनी बेटी के जन्म की खबर देकर सभी को चौंका दिया था. 15 फरवरी 2020 को शिल्पा और राज की बेटी का जन्म हुआ था और 21 फरवरी को उन्होंने बच्ची के आने की खबर दुनियाभर को दी थी. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर बेटी के हाथ की फोटो शेयर करते हुए बताया था कि उसका नाम समिशा रखा गया है. अब शिल्पा की बेटी 1 महीने की हो गई हैं और उन्होंने इस मौके पर बेटी की एक और फोटो शेयर की.

शिल्पा का इमोशनल पोस्ट

शिल्पा ने एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए बेटी की फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, 'तुम्हारा पहला पड़ाव, मेरी राजकुमारी समिशा. एक महीना पूरा करने की शुभकामनाएं. मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं. #SamishaShettyKundra #family #love #gratitude #blessed #daughter.

इस प्यार भरे मैसेज के साथ शिल्पा शेट्टी ने एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में आप शिल्पा के परिवार के हाथ एक दूसरे के हाथ में देख सकते हैं. सबसे नीचे राज कुंद्रा का हाथ है, फिर शिल्पा का हाथ, फिर उनके बेटे वियान राज कुंद्रा का हाथ और फिर बेटी समिशा शेट्टी कुंद्रा का हाथ है. ये फोटो बहुत क्यूट है.

Advertisement

View this post on Instagram

Your first milestone, my princess SAMISHA... Happy One month to you. Love you to the moon and back... ❤🧿🎉🌈 . . . . . #SamishaShettyKundra #family #love #gratitude #blessed #daughter #onemonth

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

बता दें कि काफी समय तक रिश्ते में रहने के बाद शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से 2009 में शादी की थी. इन दोनों ने साल 2012 में बेटे वियान का स्वागत किया गया. अब बेटी समिशा 2020 में दोनों के घर आई हैं. समिशा का जन्म सरोगेसी की मदद से हुआ है.

आलिया भट्ट के बर्थडे पर मां सोनी संग बहन पूजा ने शेयर की फोटो, दी बधाई

ताहिरा संग रिलेशनशिप पर बोले आयुष्मान, इस 'बेवकूफ' संग बिता दिए 19 साल

शिल्पा शेट्टी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म निकम्मा से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया होंगे. शिल्पा को टीवी शोज जज करने के लिए भी जाना जाता है. इसके साथ ही वे बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेज में से एक हैं.

Advertisement
Advertisement