scorecardresearch
 

नॉन वेज शर्लिन चोपड़ा बनीं वेजिटेरियन

शर्लिन चोपड़ा को हमेशा से क्रेज़ी चीजें करने के लिए जाना जाता है और एक बार फिर उन्होंने सबको हैरत में डालने का काम किया है. उन्होंन घोषणा की है कि वे अब कुछ दिन शाकाहारी आहार ही लेंगी.

Advertisement
X
शर्लिन चोपड़ा
70
शर्लिन चोपड़ा

शर्लिन चोपड़ा को हमेशा से क्रेज़ी चीजें करने के लिए जाना जाता है और एक बार फिर उन्होंने सबको हैरत में डालने का काम किया है. उन्होंन घोषणा की है कि वे अब कुछ दिन शाकाहारी आहार ही लेंगी.

शर्लिन ने यह बात अनुराधा साहनी की द वेगन किचनः हॉलीवुड स्टाइल! किताब के विमोचन पर कहीं. इस मौके पर फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे और एक्टर गुलशन ग्रोवर भी मौजूद थे.

इस मौके पर शर्लिन ने विस्तार से अपनी कहानी बताई, 'जब मुझे इस इवेंट के लिए अनु मैम का फोन आया तो मैंने सोचा कि क्या यहां मेरे आने के कोई मायने हैं या नहीं क्योंकि मैं तो पूरी तरह से नॉन वेजिटेरियन हूं. उसी समय मैंने वेजिटेरियन बनने के चैलेंज को स्वीकार कर लिया.'

शर्लिन अब अगले 30 दिन वेजिटेरियन खाना ही लेंगी और वे हर दिन एक नई सेलिब्रिटी रेसिपी आजमाएंगीं और टि्वटर पर अपनी फीडबैक देंगीं. वे कहती हैं, 'अगर मुझे यह पसंद आया तो मैं इसे अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बना लूंगी.' शर्लिन इस बात को लेकर पॉजिटिव हैं कि वे इस चैलेंज में सफल रहेंगी और वे इसे लेकर काफी जोश में भी हैं. यानी शर्लिन 30 दिन के चैलेंज के लिए तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement