फिल्ममेकर और डायरेक्टर शेखर कपूर का पॉलिटिकल डॉक्यूमेंट्री शो प्रधानमंत्री काफी पॉपुलर हुआ था. इस शो को शेखर कपूर ने होस्ट किया था. अब इस शो के दूसरा सीजन को लेकर काम चल रहा है. इसकी जानकारी खुद शेखर कपूर ने सोशल मीडिया पर दी है.
दरअसल, एक यूजर ने ट्वीटर पर लिखा, ''दूसरी बार प्रधानमंत्री शो देख रहा हूं. शेखर कपूर सर का बेहतरीन नरेशन. एक कहानी जो प्रारंभिक भारत की याद दिलाती है. ''आपके योगदान के लिए धन्यवाद. इस ट्वीट के रिप्लाई में शेखर ने लिखा, प्रधानमंत्री 2 के साथ जल्द आ रहे हैं. आशा है कि यह सीजन भी आपको पसंद आएगा.''
🙏 will be coming up with #Pradhanmantri2 soon. Hope you like that too @ChiragVajaCS https://t.co/lRA9TV2kkt
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 5, 2019
#MrIndia was made iconic by its children friendly action scenes & Veeru’s Midas touch. I want to dedicate its 32nd anniversary to the man who made these unforgettable moments possible. #VeeruDevgan was an amazing man & I'm lucky to have worked with him. He is sorely missed... pic.twitter.com/jdw1w6ULtI
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 29, 2019
What’s with this film !! It’s 32 years old today and refuses to age. #mrindia pic.twitter.com/TueEoDkfOw
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) May 29, 2019
प्रधानमंत्री के दूसरे सीजन को लेकर जब आईएएनएस ने शेखर से बात की तो उन्होंने कहा कि इस पर अभी काम चल रहा है. इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान शेखर ने कहा था कि वे इस शो की पॉपुलैरिटी को लेकर खुद काफी हैरान है.
बतात चलें कि शो के पहले सीजन में दिखाया गया था कि विभिन्न प्रधानमंत्री के काल में देश किस तरह से बदला है. यह 26 एपिसोड का था और एक एपिसोड 60 मिनट का रखा गया था. शो सौरभ दुबे ने जवाहरलाल का, नवनी परिहार ने इंदिरा गांधी का, सुरेंद्र पाल ने बीआर अम्बेडकर का किरदार निभाया था.
गौरतलब है कि शेखर कपूर एक बेहतरीन एक्टर भी हैं. उन्होंने कमल हासन स्टारर फिल्म विश्वरूपम 2 में काम किया था. इसमें उन्होंने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया था.इससे पहले वह इस फिल्म के पहले पार्ट में भी काम कर चुके हैं. शेखर कपूर को बैंडिट क्वीन और मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों के लिए सराहा जाता है.