scorecardresearch
 

राम गोपाल वर्मा को अच्छी लगी बैंडिट क्वीन, शेखर कपूर ने कहा-मेरी सबसे अच्छी फिल्म

साल 1994 में आई थी बैंडिट क्वीन फिल्म. कई चीजों को लेकर ये फिल्म विवादित रही. डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने कहा कि यह उनकी सबसे अच्छी फिल्म है.

Advertisement
X
शेखर कपूर
शेखर कपूर

साल 1994 में आई थी बैंडिट क्वीन फिल्म. कई चीजों को लेकर ये फिल्म विवादित रही. फिल्म की कहानी डकैत से सांसद बनी फूलन देवी के जीवन पर आधारित थी. इसमें एक्ट्रेस सीमा बिस्वास ने फूलन का किरदार निभाया था. अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म गाली गलौच और न्यूड सीन को लेकर चर्चा में रही थी. अभिषेक ने कहा कि बैंडिट क्वीन उनकी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है.

दरअसल, हाल ही में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बैंडिट क्वीन फिल्म की तारीफ करते हुए एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ''हे शेखर कपूर, जब से बैंडिट क्वीन रिलीज हुई है मैं इसे कई बार देख चुका हूं. मुझे हर बार यह शानदार लगी, लेकिन हर बार जब भी मैं फिर से इस फिल्म को देखता हूं तो यह मुझे और भी ज्यादा अच्छी लगती है. केवल दो ही फिल्में ऐसी हैं गॉडफादर और बैंडिट क्वीन.''

Advertisement

View this post on Instagram

Believe it or not .. I am outside Angela Merkel’s front door in Berlin. That’s the German Chancellor .. one of the most powerful and important persons in the world. All I need to turn around and knock .. and then apologise because I have no appointment. It just makes political leaders so accessible. That’s such an important part of their relationship with the people. Coming from a nation where even a minor Bollywood Celebrity will have gates and chowkidars .. and then even black costumed security always surrounding them. I really find this amazing #germany #berlin #angelamerkel #security #bollywoodsecurity #bollywood #falsepride #humility #politics #leadership #accessibility

A post shared by @ shekharkapur on

राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए शेखर कपूर ने लिखा, ''धन्यवाद फिल्म को लेकर आपने जो कुछ भी कहा है मैं उसकी सराहना करता हूं. मुझे लगता है कि यह मेरी बेस्ट फिल्म है क्योंकि इस फिल्म को पूरी तरह से सहज ज्ञान और महसूस करके शूट किया गया था. उम्मीद करता हूं कि मैं इसी तरह एक और फिल्म बना पाऊं.''

गौरतलब है कि फिल्म में कई सारे न्यूड सीन थे. इन सीन्स को सीमा ने खुद नहीं किया था बल्कि इसके लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था. सीमा के मुताबिक, उन्होंने डायरेक्टर शेखर कपूर से कहा था कि फिल्म से न्यूड सीन हटा दिए जाएं, लेकिन शेखर ने कहा कि सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म में लोगों की असंवेदनशीलता को दिखाने के लिए वह सीन करना जरूरी है. बता दें कि इस फिल्म ने हिंदी की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता है. इसे 1994 में कान फिल्म महोत्सव में इसे दिखाया गया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement