लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी की जीत के बाद से ही देश और विदेश से कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया के दौर में कई सितारे भी अपनी ओपिनियन खुलकर सामने रख रहे हैं. शाहरुख खान के साथ फिल्म "कभी हां कभी ना" में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णामूर्ति ने हाल ही में ब्रिटिश अखबार दि गार्डियन के एक आर्टिकल की कड़ी आलोचना की है.
सुचित्रा कृष्णामूर्ति ने दि गार्डियन का एक आर्टिकल शेयर किया. आर्टिकल का शीर्षक था "आत्मविश्वास से लबरेज नरेंद्र मोदी के राज में भारत का मुसलमान व्याकुल है." दि गार्डियन के आर्टिकल पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं. सुचित्रा ने भी इस लेकर हैरानी जताई और ट्वीट में सवाल पूछा कि पश्चिमी मीडिया आखिर मोदी से इतना डरता क्यों है, और क्यों उनके खिलाफ फर्जी नैरेटिव फैलाने की कोशिश कर रहा है? क्या इन फेक न्यूज़ लिखने वाले लोगों ने कभी हमारे देश की यात्रा की है और पता लगाया है कि हम कितनी शांति से रहते हैं? आखिर इन लोगों का ऐसे भड़काऊ आर्टिकल लिखने का एजेंडा क्या है?
सुचित्रा कृष्णमूर्ति मशहूर निर्देशक शेखर कपूर की दूसरी पत्नी हैं. 2007 में दोनों ने तलाक ले लिया था.
why is #western media so afraid of #Modi & so keen on spreading this false hate narrative? Have these morons writing these #FakeNews articles even visited us & seen how peacefully we live? What is the agenda behind these rubbish inflammatory articles & who is feeding them? https://t.co/wwbXL52dCT
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) May 26, 2019
सुचित्रा ने इसी आर्टिकल को दोबारा शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- भारत में मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या पाकिस्तान से ज्यादा है और कई इस्लामिक देशों से मिलाकर भी ज्यादा है. भारत में मुस्लिम समुदाय कई उन इस्लामिक देशों से बेहतर स्थिति में है जो युद्ध से बुरी तरह प्रभावित हैं. हमारे यहां मुस्लिम शरणार्थी रहने आते हैं और वे बोट पर बैठकर अपने देश को छोड़कर भागते नहीं हैं. गार्डियन को इस आर्टिकल के लिए शर्म आनी चाहिए.
#India has a larger Muslim population than #Pakistan & many other Islamic nations put together. Muslims in India lead happier lives than in other oppressed war torn Islamic states-we have Muslim refugees seeking asylum here not escaping our country on boats Shame on u @guardian https://t.co/wwbXL52dCT
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) May 26, 2019
गौरतलब है कि सुचित्रा के पति और मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर ने भी हाल ही में गार्डियन के एक आर्टिकल की आलोचना की थी. दि गार्डियन की ये रिपोर्ट पीएम मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने पर प्रकाशित हुई थी. आर्टिकल में कहा गया था कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, खस्ताहाल अर्थव्यवस्था और हिंदू मुस्लिम के हिंसक ध्रुवीकरण के चलते मोदी देश को अंधकार युग में ले जा सकते हैं.
शेखर ने ट्वीट करते हुए लिखा था - भारत को अंधकार युग में भेजने वाला विदेशी मीडिया गार्डियन भारत में रहने वाले करोड़ों नौजवानों की ज़िंदगियों, उम्मीदों और महत्वाकांक्षाओं के बारे में ज्यादा जानता है जो पहली बार मतदान के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं और जिन्होंने देश और अपने भविष्य के लिए अपनी पसंद पर भरोसा किया है.