scorecardresearch
 

बिग बॉस: न्यू ईयर पार्टी में शहनाज गिल को था गौतम गुलाटी के आने का इंतजार, हुईं अपसेट

बिग बॉस हाउस के न्यू ईयर बैश को स्पेशल बनाने के लिए टीवी वर्ल्ड के नामी सितारों भी पहुंचे थे. लेकिन पंजाब की कटरीना कैफ तो गौतम गुलाटी के इंतजार में बैठी थीं.

Advertisement
X
शहनाज गिल-गौतम गुलाटी
शहनाज गिल-गौतम गुलाटी

बिग बॉस में मंगलवार के एपिसोड में घरवालों ने न्यू ईयर का जश्न मनाया. डांस, गाने के साथ जमकर मस्ती और धमाल हुआ. बिग बॉस हाउस के न्यू ईयर बैश को स्पेशल बनाने के लिए टीवी वर्ल्ड के नामी सितारों भी पहुंचे थे. लेकिन पंजाब की कटरीना कैफ तो गौतम गुलाटी के इंतजार में बैठी थीं.

शहनाज को था गौतम गुलाटी का इंतजार

दरअसल, न्यू ईयर पार्टी को धमाकेदार बनाने के लिए कलर्स चैनल के पॉपुलर शो जैसे नागिन 4, शुभारंभ, विद्या, छोटी सरदारनी, बेपनाह प्यार के लीड एक्टर्स ने बिग बॉस हाउस में एंट्री मारी थी. नागिन 4 की स्टारकास्ट के लिए जब घंटी बजी तो शहनाज गिल को कहते हुए सुना गया कि हाय, गौतम गुलाटी आ जाए. गौतम गुलाटी के लिए शहनाज की बेकरारी बीते एपिसोड में साफ दिखी.

Advertisement

View this post on Instagram

Aaj New Year party kijiye #BiggBoss13 ke tedhe ishtyle mein! 💃🏻 Dekhiye yeh shaandaar party raat 10:30 baje! Anytime on @voot @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

कहां गायब हो गए गौतम?

मालूम हो शहनाज गिल गौतम गुलाटी को बेहद पसंद करती हैं. गौतम ने बिग बॉस सीजन 8 जीता था. पिछले दिनों क्रिसमस सेलिब्रेशन के वक्त गौतम गुलाटी बिग बॉस हाउस में आने वाले थे. गौतम गुलाटी ने खुद ट्वीट कर फैन्स को ये गुड न्यूज दी थी. गौतम ने ट्वीट में लिखा था- मैं अभी बिग बॉस के घर में जा रहा हूं, तो बताइए किसको क्या मैसेज देना है. लेकिन क्रिसमस वीक चला गया, न्यू ईयर भी आ गया, लेकिन बिग बॉस में गौतम गुलाटी नहीं दिखे.

शहनाज के फेवरेट हैं गौतम

गौतम के फैंस भी उन्हें बिग बॉस में देखने का इंतजार कर रहे थे. गौतम और शहनाज की मुलाकात देखना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट होती. कुछ समय पहले जब शो में करिश्मा तन्ना आई थीं तब शहनाज गिल ने एक्ट्रेस के सामने गौतम गुलाटी को अपना फेवरेट बताया था. जिसके बाद गौतम गुलाटी ने शहनाज गिल को क्यूट बताया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement