बिग बॉस सीजन 13 में घरवालों के कनेक्शन आने पर भी लड़ाई का सिलसिला थमा नहीं है. अपकमिंग एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा की पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के साथ भयंकर लड़ाई होगी. इस दौरान शहबाज ने पारस को खरी-खोटी सुनाई.
पारस-माहिरा से लड़े शहनाज गिल के भाई
टास्क के दौरान माहिरा शर्मा दूसरी टीम पर भड़कते हुए कहती हैं बिग बॉस घर है हमारा, अगर यहां की एक भी चीज टूटी तो यहां से टूट कर जाओगे. माहिरा की ये बात सुन शहबाज भड़क जाते हैं. फिर शहबाज के भाई और पारस में धक्का मुक्की होती है. शहबाज पारस को माहिरा का बम्बू कहते हैं. इसके बाद माहिरा बोलती हैं तो क्या शहनाज भी सिद्धार्थ की बम्बू है? बात करने की तमीज नहीं है. बदतमीज.
हिमांशी ने बताया टूटे रिश्ते का दर्द, 'लाश की तरह पड़ी थी, पर वो नहीं आया'
View this post on Instagram
लड़ाई के बीच शहबाज ने पारस पर पर्सनल कमेंट भी किया. शहबाज ने कहा तू लड़कियों से पैसे मांगता है. (यहां अकांक्षा पुरी की बात हो रही है) शहबाज की ये बातें सुनकर पारस का गुस्सा भड़क जाता है. देखना मजेदार होगा कि गुरुवार के एपिसोड में इस लड़ाई का क्या अंजाम होता है और वीकेंड का वार में सलमान खान कैसे रिएक्ट करते हैं.
रश्मि के प्यार में अबतक अरहान, सिद्धार्थ संग दोस्ती से नहीं कोई परेशानी
कैप्टेंसी टास्क में विकास गुप्ता ने की चीटिंग
दूसरी तरफ, इस हफ्ते के कैप्टेंसी टास्क में बड़ा हंगामा होने वाला है. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि टास्क के दौरान विकास गुप्ता ने दूसरी टीम के नोट्स गिनने के बहाने चुराकर अपने लॉकर में रख लिए. जिसके बाद देवोलीना भट्टाचार्जी काफी गुस्सा हुईं. देवोलीना ने विकास गुप्ता को चीटर का टैग दिया. साथ ही विकास के मास्टरमाइंड होने पर सवाल भी उठाया.
View this post on Instagram