scorecardresearch
 

24 मार्च को रिलीज होगी टीवी एक्टर शौर्य सिंह की 'भंवरे'

24 मार्च को रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म 'भंवरे' में शौर्य सिंह लीड रोल में नजर आएंगे. कस्बा निवासी शौर्य सिंह बालाजी टेलीफिल्मस के मेगा शो 'जोधा अकबर', 'कुमकुम भाग्य' और 'ये हैं मोहब्बतें' जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं.

Advertisement
X
'भंवरे' मूवी का पोस्टर
'भंवरे' मूवी का पोस्टर

टीवी का चर्चित चेहरा रहे शौर्य सिंह जल्द ही रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म 'भंवरे' में लीड रोल में नजर आएंगे. कस्बा निवासी शौर्य सिंह बालाजी टेलीफिल्मस के मेगा शो 'जोधा अकबर', 'कुमकुम भाग्य' और  'ये हैं मोहब्बतें' जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं.

शौर्य सिंह की लीक से हटकर इस फिल्म की चर्चा मीडिया के गलियारों में हो रही है. फिल्म 'भंवरे' के राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लीड एक्टर का रोल शौर्य ने ही किया है. उनके साथ इस फिल्म में करण ठाकुर, जश्न कोहली, प्रियंका शुक्ला, मनोज बख्शी और मटीन खान ने मुख्य किरदार में नजर आएंगे.

'बाहुबली' के इस एक्टर का होगा सलमान से सामना!

'भंवरे' शौर्य सिंह की होम प्रोडक्शन फिल्म है. इस फिल्म में बिना किसी भद्देपन और नग्नता के पुरुषों में होने वाली कमजोरियों के विषय को उठाया गया है. यह तीन दोस्तों की कहानी है, जो दर्शको को खूब पसंद आएगी.

Advertisement

कमाई से लेकर टैक्स भरने तक में बॉलीवुड के 'सुल्तान' बने सलमान

Advertisement
Advertisement