रंगों के त्योहार होली पर आपकी कोशिश यही रहती है कि अपने पुराने और बेकार कपड़ों को पहनकर रंग खेला जाए. आपकी फैमिली या आस-पड़ोस में कितने लोग हैं जो होली खेलने के लिए चटक नए सफेद रंग के कपड़े खरीदते हैं? लेकिन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी तमाम सेलेब्रिटीज होली पर सफेद रंग के कपड़ों में ही रंगों से सराबोर होते दिखते हैं. आखिर इसकी वजह क्या है?
सबसे खास बात तो यह है कि सफेद रंग से अच्छे और कोई कपड़े नहीं हो सकते जिन पर होली के अलग-अलग रंगों का इन्द्रधनुष उभरकर आए. शायद यही वजह
है कि होली पर सफेद पहनना सेलेब्रिटीज के लिए एक ट्रेंड बन गया है. ऊपर से नीचे तक सफेद रंग के सलवार सूट, कुर्ते पायजामे, कलर ब्लॉकिंग व्हाइट ड्रेसेज, डेनिम
के साथ व्हाइट टॉप या टी-शर्ट्स आदि सेलेब्रिटीज के बीच काफी कॉमन है.

लेकिन होली खेलने के लिए सफेद रंग के कपड़े चुनने के पीछे एक और बड़ी वजह है 'सेंटर ऑफ एट्रेक्शन' बनना. एक पब्लिक फिगर होते हुए हर सेलेब्रिटी की ख्वाहिश रहती है कि उनके आसपास के लोगों का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित हो. इसके लिए पॉपुलैरिटी बटोरती कई फीमेल सेलेब्रिटीज न सिर्फ सफेद रंग के कपड़े पहनती हैं बल्कि इस बात का भी ध्यान रखती हैं कि उनकी ड्रेस थोड़ी ट्रांसपेरेंट भी हो, जिसमें रंगों से सराबोर उनका भीगा बदन न्यूज चैनल्स से भी ज्यादा टीआरपी बटोरे. गीले रंगों में भीगी पतले और ट्रांसपेरेंट कपड़े की सफेद ड्रेस उन सेलेब्रिटीज को उनकी परफेक्ट फिगर लाइमलाइट में लाने का पूरा मौका देती है. ऐसे में पूरी बाजू की कुर्ती हो या ट्रेडिशनल साड़ी, सब कुछ सेक्सी ही लगता है.

इसके अलावा, कई फैशन डिजाइनर्स यह भी मानते हैं कि सफेद रंग खुशहाली के साथ-साथ बदलते सीजन का भी प्रतीक होता है. ऐसे में स्टार्स के सफेद रंग के वॉर्डरोब के साथ एक्सपेरिमेंट करना फैशन डिजाइनर्स के लिए भी आसान हो जाता है. दूसरे, इस बात में कोई शंका नहीं है कि सफेद रंग 'एलिगेंस' की पहचान माना जाता है. इसलिए आप भी अगर तमाम स्टार्स की तरह अपनी लोकेलिटी में छा जाना चाहते हैं और 'सेंटर ऑफ एट्रेक्शन' बनना चाहते हैं, तो इस बार पुराने कपड़े पहनकर होली खेलने न निकलें बल्कि 'प्योर व्हाइट' ड्रेस चुनें और सबसे अलग नजर आएं.