हाल ही में वैंकुवर में शाहरुख खान ने टेड टॉक्स शो में स्पीच दी. यह पूरी तरह इंग्लिश में बोली गई और इसमें शाहरुख के लिए खूब तालियां भी बजीं. लेकिन इतना इंप्रेस करने के बावजूद शाहरुख खान अब अंग्रेजी को लेकर ही ट्रोल हो रहे हैं.
दरअसल, शाहरुख खान का हंस राज कॉलेज का एडमिशन फॉर्म सामने आया है और अंग्रेजी में कम नंबर की वजह से यह वायरल हो गया है. उन्हें इंग्लिश में 51 नंबर मिले हैं. शाहरुख खान का यह फॉर्म DU Times के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. मजेदार बात ये है कि शाहरुख खान को इंग्लिश में बेहतरीन स्पीच देने के लिए मशहूर हैं जिसमें मजाक और गहराई एक साथ होती हैं.
देखें पोस्ट -
कैसे सामने आया ये फॉर्म
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, DU के ऑनलाइन पोर्टल के हेड- मिल्हाज हुसैन ने बताया कि शाहरुख का यह एडमिशन फॉर्म एकदम सही है और इसे सोशल मीडिया पर इस वजह से डाला गया था ताकि कम नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स को इससे इंस्पिरेशन मिले. और इससे फायदा भी हो रहा है.
शाहरुख के इस बयान ने लोगों को चौंकाया था
जब अबराम हुआ था तब अफवाह थी कि ये आर्यन का लवचाइल्ड है. शाहरुख ने वो दिन याद करते हुए टेड टॉक्स में बताया कि उस समय मेरा बेटा मेरा बेटा 15 साल का था और उसे इसे बहुत झटका लगा था. उसे समझाने में हमें बहुत वक्त लगा लेकिन अच्छा ये रहा कि धीरे धीरे उसने मीडिया को हैंडल करना सीख लिया.
शाहरुख खान ने कहा कि आर्यन अब 19 साल का हो गया है और आज भी कई बार इस बात पर हैरानी जताता है कि अभी वह यूरोपियन लाइसेंस लेने की उम्र का भी नहीं हुआ है तो उसके बारे में ये बातें क्यों कही गई!