बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' इन दिनों कई वजहों से चर्चा में है. इस बीच एक और खबर आई कि 'ट्यूबलाइट' बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है, जिसके पास ट्विटर पर अपना खुद का इमोजी है.
सबसे पहले फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने इसकी जानकारी दी. उसके बाद सलमान ने ट्वीट कर कहा, 'ट्विटर को फुल लाइट कर देगा अब ये ट्यूबलाइट इमोजी.'
Happy to announce tht Tubelight becms the FIRST Bollywood film with its own character emoji #TubelightKiEid! @BeingSalmanKhan @TwitterIndia
— Kabir Khan (@kabirkhankk) May 16, 2017
.@kabirkhankk Twitter ko full light kar dega ab yeh #TubelightKiEid emoji! @TubelightKiEid @amarbutala @TwitterIndia https://t.co/4lsnGhXGaj
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 16, 2017
Another Record Of its own...#Tubelight gets its own emoji..FIRST EVER fr Hindi Cinema , Kmaal krte ho @BeingSalmanKhan @kabirkhankk 👏👌✌ pic.twitter.com/uIVxuqNfku
— WE LOVE U SK :)) (@notorious_heart) May 16, 2017
मंगलवार को इस फिल्म का एक नया गाना रिलीज किया जाएगा. गाने के बोल हैं 'अब बजेगा रेडियो'. यह गाना दुबई में लॉन्च होगा. इस गाने को दुबई में इसलिए रिलीज किया जा रहा है क्योंकि सलमान इस वक्त अबू धाबी में कटरीना कैफ के साथ 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग कर रहे हैं. इस गाने को सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर #TheRadioSong के नाम से शेयर किया है. इसकी जानकारी देते हुए सलमान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, लेकर आ रहा हूं ट्यूबलाइट का पहला गाना 16 मई को! अब बजेगा #TheRadioSong .
कुछ घंटों बाद सलमान की 'ट्यूबलाइट' का बजेगा 'रेडियो'
गौरतलब है कि ईद के मौके पर 23 जून को रिलीज होने वाली 'ट्यूबलाइट' को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. यह कबीर के साथ सलमान की तीसरी फिल्म है. इससे पहले जोड़ी ने 'एक था टाइगर' (2012) और 'बजरंगी भाईजान' (2015) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.